महेंद्र गढ़ 26 मार्च 2024
विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील गोरा ने बताया कि शहर के एकमात्र सीबीएसई से संबंधित सरकारी विद्यालय में सत्र 2024- 25 के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 28 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जाएगी।
विद्यालय में प्रवेश मेरिट के आधार पर विद्यालय में उपलब्ध सीमित सीटों पर किया जाएगा।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के आधार पर सन 2021 से यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम व सीबीएसई से संबंधित है।विद्यालय पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण प्रयोगशाला, डिजिटल बोर्ड ,वाई-फाई व सीसीटीवी कैमरा से युक्त है।प्राचार्य जी ने बताया कि जिन अभिभावकों की सालाना आय 180000 तक है उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।विद्यालय दिन दुगनी रात चौगुनी आयामों को स्थापित करते हुए जिले का अग्रणी विद्यालय बन गया है।
पिछले सत्र में 10 विद्यार्थियों ने एनएमएमएस की परीक्षा पास कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।विद्यालय में नीट व जेई परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए अनुभवी व योग्य शिक्षकों की एक टीम उपलब्ध है।विद्यालय ने पिछले सत्र में विज्ञान निबंध लेखन व विज्ञान प्रदर्शनी में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रवेश परीक्षा कक्षा 1 से 12वीं तक विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के लिए आयोजित की जाएगी । स्कूल प्राचार्य सुनील गोरा व समस्त स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ का मॉडल संस्कृति स्कूल अपने आप में एक मिसाल है और जिले में भी सर्वश्रेष्ठ है इस स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बहुत अच्छी मेहनत करके और अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं।
इसलिए उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों केअच्छे रिजल्ट,अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए महेंद्र गढ़ के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में भेजे। यहां पर समस्त स्टाफ घर-घर जाकर बच्चों व अभिभावकों को जागरुक कर रहा है और अभिभावकों से अपील भी कर रहा है कि आप अपने व आसपास के बच्चों को हमारे सरकारी स्कूल में जरुर भेजें।
आपके बच्चे किसी भी प्रकार से अन्य महंगी शिक्षा देने वाले स्कूलों से कम नहीं रहेंगे।इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि यह हमारे स्टाफ की मेहनत का ही नतीजा की हमारे पास बच्चे भी बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चो के आने-जाने की व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया जा रहा है।
कोई भी अभिभावक अन्य किसी भी जानकारी के लिए किसी भी समय किसी भी अध्यापक या सीधे प्राचार्य से बात कर सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें