गुरुवार, 21 मार्च 2024

राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला आकोदा के विद्यार्थी केशव ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में प्राप्त की सफलता महेंद्रगढ़ 21 मार्च 2024

 

राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला आकोदा के कक्षा पांचवीं के विद्यार्थी केशव ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिसके चलते गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र केशव को सम्मानित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए कक्षा इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय से कक्षा पांचवें में पढ़ने वाले विद्यार्थी केशव पुत्र रमेश कुमार ने सैनिल स्कूल सत्र 2024-25 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा को पास कर सफलता प्राप्त की है। 

उन्होंने बताया कि केशव शुरू से ही होनहार व जिज्ञासू प्रवृति का था। जिसने कड़ी मेहनत से तैयारी करके इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया है। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज विजेन्द्र कुमार, एसएमसी प्रधान व सभी शिक्षकों ने केशव को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की व अन्य विद्यार्थियों को भी केशव की तरफ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें