रविवार, 31 मार्च 2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी आकोदा की छात्रा कुमारी रिया का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए हुआ चयन -छात्रा को विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा सम्मानित

 महेंद्र गढ़ 31 मार्च 2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी आकोदा की पांचवी कक्षा की छात्रा कुमारी रिया का जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन हुआ है।


इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय इंचार्ज मनीषा कुमारी ने कहा कि कुमारी रिया मेहनती व रचनात्मक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है। अध्यापक सुनील कुमार ने बधाई देते हुए कहा की विद्यार्थियों की मेहनत एक दिन अवश्य ही सफलता लेकर के आती है। उन्होंने कहा की कुमारी रिया को पांचवी कक्षा में प्रवेश से ही यह लगन थी कि मुझे नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना है उन्होंने यह करके दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज मनीषा ने कुमारी रिया और उनके अभिभावकों को बधाई दी।समाजसेवी महेन्द्र ढाणी  ने जानकारी हुए कहा कि 2 अप्रैल 2024 को विद्यालय प्राँगण में बेटी रिया का सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें