शुक्रवार, 15 मार्च 2024

सब जूनियर हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीएस विद्यालय के उज्जवल ने प्राप्त किया ब्रॉन्ज मेडल

 

महेंद्र गढ़ 15 मार्च 2024

सब जूनियर हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा के नौवीं कक्षा के होनहार छात्र उज्जवल तंवर सुपुत्र हेमंत तंवर खुड़ाना निवासी ने 8 मार्च से 11 मार्च तक होने वाली चार दिवसीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। विद्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उज्जवल को सम्मानित किया गया। 

विद्यालय प्राचार्य ने छात्र को उसकी अपार सफलता पर शुभकामनाए दी। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि छात्र ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय एवं इस इलाके का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवॉर्डी रामशरण यादव व उज्जवल कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर हेमंत तंवर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुखबीर चौधरी, दीपक जोशी, संदीप यादव, अनूप, पूजा, निशा, स्वीटी, मुनेश, सुमन, उर्मिला, प्रियंका, सोनिया, सुनील, विक्रम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें