गुरुवार, 21 मार्च 2024

डॉ अभय सिंह मंत्री जी का सम्मान आज आकोदा में

महेंद्र गढ़ 21 मार्च 2024

हमारे भाई ठेकेदार श्री नरेश कुमार  यादव आकोदा वाले ने आज 21 मार्च को आकोदा में हमारे दक्षिणी हरियाणा की आन बान और शान डॉ अभय सिह यादव स्वतंत्र प्रभार  राज्य मंत्री का इलाके के समस्त ग्रामीणों व आस पड़ोस के  सरपंच व पंचायत समिति सदस्य व गणमान्य सभी मिलकर डॉ अभय सिह मंत्री का स्वागत करेंगे आप सभी ठीक 10 बजे सादर आमंत्रित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें