महेंद्र गढ़ 22 मार्च 2024
गांव आकोदा में प्लांट केयर ग्रुप के सदस्यों ने शुक्रवर को गांव के धार्मिक स्थल बाबा साध धाम, श्मशान घाट, बाबा साध खेल ग्राउंड, हनुमान मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज के आसपास काफी संख्या में पौधारोपण किया।
इस विषय में जानकारी देते हुए ग्रुप के सदस्य सुधीर उर्फ़ बिट्टू ने बताया कि आज हमने विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रयास श्री बालाजी के प्रमुख मनोज मेघनवास के सहयोग से पिलखन के पौधों का रोपण किया है व पहले लगाए गए पौधों की निराई गुड़ाई करके उनको भी पानी दिया गया है। हम आपको बता दें कि कोरोना काल में प्लांट केयर ग्रुप के सदस्यों ने भारी मात्रा में गांव आकोदा में पौधारोपण किया था तथा तब से लगातार उनकी देखभाल भी करते आ रहे हैं और समय समय पर सभी सदस्य मिलकर पौधारोपण लगातार करते आ रहे हैं। आज पौधारोपण के कार्यक्रम में सुधीर उर्फ़ बिट्टू, जस्सू आइटीबीपी, हेमंत शर्मा, अनिल हरियाणवी, बिजेंदर, जागेराम, साहिल, यस, वंश, गोलू सहित काफी मात्रा में ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें