शनिवार, 23 मार्च 2024

मृत बंदर को संदीप जैलदार की टीम ने दी मिट्टी

 

महेंद्रगढ़ 23 मार्च 2024

गांव आकोदा निवासी समाजसेवी संदीप जैलदार अपनी टीम के साथ गौवंश की सेवा करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में शनिवार को संदीप जैलदार की टीम ने एक मृत बंदर को भी मिट्टी देने का काम किया है। 

इस विषय में जानकारी देते हुए संदीप जैलदार ने बताया कि उनके पास सुबह के समय आकोदा ढाणी निवासी दीपक ने गांव जांट के पास हाइवें पर एक बंदर गाड़ी की चपेट में आने की सूचना दी थी। जिसके बाद वे अपनी टीम केसाथ मौके पर पहुंचे। जहां पर जांच करने पर पता चला की बंदर की मौत हो गई है। जिसके बाद सभी लोगों ने मौके पर ही पास में एक गड्ढा खोदकर बंदर को मिट्टी दी। इस दौरान सतीश स्वामी, सतीश यादव, संदीप जैलदार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें