सोमवार, 18 मार्च 2024

आकोदा निवासी मास्टर दिनेश कुमार बने हरियाणा किसान मोर्चा के जिला सचिव


महेंद्रगढ़ 18 मार्च 2024

हरियाणा किसान माेर्चा की तरफ से सोमवार को जिला महेंद्रगढ़ में किसान मोर्चा का गठन किया गया है। जिसमें आकोदा की ढाणी निवासी हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार को जिला किसान मोर्चा में सचिव(मन्त्री) का पद दिया गया है। इस पर गांव के संघ कार्यकर्ताओं व इलाके के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। 

इस मौके पर मास्टर दिनेश कुमार ने बताया कि संघ की तरफ से मुझे जो जिले के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और संघ को दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करूंगा। इस दौरान उन्होंने हरियाणा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखविंदर मांडी, व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव व जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन खेरवाल के साथ-साथ पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा कार्यकर्ता होने पर भी संघ ने उनपर विश्वास कर जिला लेवल की जिम्मेदारी सौंपी है जिसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें