बुधवार, 27 मार्च 2024

धोली झाखड़ी में युवाओं के लिए खेल का मैदान न होने से ग्रामीणों में रोष -पंचायत ने खेल मैदान के लिए चार एकड़ का प्रस्ताव पास कर भेजा हुआ है बीडीपीओ कार्यालय, अभी तक खेल मैदान नहीं हुआ है पास

 

महेंद्र गढ़ 27 मार्च 2024

क्षेत्र के गांव धोली झाखड़ी में युवाओं के लिए खेल का मैदान न होने से जहां युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अच्छे खिलाड़ी भी मैदान के अाभाव की वजह से अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे है। गांव के सरपंच मास्टर अमित कुमार, विजेंद्र, मुकेश फौजी, सुंदर भगत, संदीप फौजी, बिल्लू, अजय, मुकेश आदि ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को अनेक बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक उनकी इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो सका है। संबंधित विभाग व सरकार इस खेल के मैदान के लिए हमारे गांव की अनदेखी करते आ रहे हैं।

गांव के युवा सरपंच मास्टर अमित कुमार ने बताया कि पांच माह पूर्व खेल के मैदान को लेकर पहले हमने बीडीपीओ महेंद्रगढ़ कार्यालय को चार एकड़ जमीन का भी प्रस्ताव पास करके दे रखी है। उस समय बीडीपीओ  निशां तंवर ने कहा था कि जल्दी ही आपका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अमित कुमार ने बताया कि खेल मैदान को लेकर वे लोग करीब पांच बार जिला उपायुक्त से भी इस बारे में मिल चुके हैं तथा एक बार जिला खेल अध्यक्ष नारनौल से भी इस बारे में मुलाकात की जा चुकी है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले हम मंत्री देवेंद्र बबली से भी  मुलाकात करके उनको भी इस समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे गांव के खिलाड़ी अन्य गांवो की तुलना में खेल मैदान ना होने के कारण उसके अभाव में जी रहे हैं। 

गांव बेटी ने वर्ष 2019 में स्टेट लेवल बॉक्सिंग में जीता था गोल्ड

उन्होंने बताया कि 2019 में हमारे गांव की लड़की पूजा बॉक्सिंग में स्टेट लेवल पर स्टेट चैंपियन गोल्ड लेकर आई थी जो कि 2019 टोहाना में आयोजित हुआ था। यह लड़की जिला स्तर पर भी चार-पांच गोल्ड ब्रांज व सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी है लेकिन अगर खेल का मैदान बन जाए या अन्य सुविधाएं गांव में उपलब्ध हो जाए तो इस प्रकार के खिलाड़ी और भी ऊपर तक जा सकते हैं जिसको लेकर गांव में काफी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 1300 वोट है फिर भी हमारा गांव एक खेल के मैदान से वंचित है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग कर गांव में जल्द से जल्द एक खेल मैदान तैयार करने की मांग की है। जिसमें गांव के युवा तैयारी कर खेलों के साथ-साथ सरकारी भर्ती व शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए अभ्यास कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें