बुधवार, 27 मार्च 2024

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में नए सत्र का हुआ शुभारंभ, पहले ही दिन 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने दर्ज करवाई उपस्थिति

 

महेंद्र गढ़ 27 मार्च 2024

आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोष-ए ब्लोबल स्कूल में बुधवार को नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर राकेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट होने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आज से होने वाले नए सत्र में विभिन्न स्कूलों से आए नए विद्यार्थियों से परिचय किया व विद्यालय में प्रथम दिन आने पर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने विद्यालय के नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व दूसरे विद्यालयों से आने वाले नए बच्चों व उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया। जिन्होंने एक नई सोच व उम्मीद के साथ विद्यालय में बच्चों को भेजा। उन्होंने बताया कि नए सत्र के पहले ही दिन हमारे बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही। इससे पता चलता है कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति जूनून प्रथम दिन से ही रहा। उन्होंने बताया कि विद्यालय नवआगन्तक विद्यार्थियों के लिए उनके अभिभावकों की आशा व उम्मीद पर खरा उतरेगा। विद्यालय बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए सदा कृतसंकल्पित है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें