शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

आकोदा में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, गांव मे ंशिव-पार्वती की निकाली गई झांकी

 

महेंद्रगढ़ 

गांव आकोदा स्थित गायत्री चेतना केंद्र एवं महाकाल मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर के सदस्य बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिव पार्वती की झांकी गाजे बाजे के साथ गांव की गलियों से होती हुई आकोदा बस स्टैंड महाकाल मंदिर एवं गायत्री चेतना केन्द्र में पहुंची और वहां पर शिव पार्वती का वरमाला सहित विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने डीजे पर नाचकर आनंद लिया।

बेटी ऊषा का बनवारा निकाल परिजनों ने बेटा-बेटी के भेदभाव को समाप्त करने का दिया संदेश


महेंद्रगढ़

गांव पालडी निवासी डॉक्टर अशोक कुमार ने अपनी बेटी ऊषा का बनवारा निकाल कर बेटा-बेटी के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया है। डॉक्टर अशोक यादव जो कि पेशे से पशु चिकित्सक है उन्होंने बताया कि लड़का लड़की में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपनी बेटी की भी बेटों की तरह परवरिश की है और अभी 1 मार्च को उसकी शादी है। 

गुरुवार रात्रि को परिवार के सदस्यों ने बेटी ऊषा का घोड़ी पर बैठा कर बनवारा निकला गया।घोड़ी के एक तरफ लड़की के पिता जी डॉ अशोक कुमार और दूसरी तरफ नरेश जोशी जो कि पिछले 37  वर्षो से बहुत अज़ीज़ दोस्ती निभा रहे हैं जो की इलाके में अपने आप में लोगों के लिए एक मिसाल है कुछ लोग तो इनकी जोड़ी को राम लक्ष्मण की जोड़ी भी कहते हैं पेशे से एक पशु चिकित्सक हैं और दूसरा फार्मासिस्ट हैं।लड़की के चाचा नरेश जोशी ने बताया कि हमारी भतीजी ऊषा जो कि एमएससी पास है और साथ-साथ हेल्थ फिटनेस ट्रेनर का कार्य भी करती है जानकारी देते हुए बताया कि ऊषा जो कि गांव पालड़ी के रहने वाली है हालआबाद महेंद्रगढ़ में रहती हैं वहां पर घोड़ी बैठकर कर उनका गाजे बाजे के साथ बनवारा निकला गया और समाज में संदेश दिया की लड़कियां किसी से कम नहीं है।उनका कहना है कि एक लड़की दो परिवारों का नाम रोशन करती है।इस अवसर पर महिलाओं ने भी नाच गाने के साथ-साथ बनवारे में भरपूर आनंद उठाया।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

नैशनल साइंस-डे पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय जांट-पाली में आयोजित प्रतियोगिता में ज्ञानकोश-ए ग्लोबन स्कूल के विद्यार्थी छाए

 

महेंद्रगढ़ 

नैशनल साइंस डे पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय जांट-पाली में आयोजित प्रतियोगिता में खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस के एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत करके नया किर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि साइंस-डे पर आयोजित प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय से 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल एक से बढ़कर एक थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व विज्ञान के अध्यापक अमित कुमार व विरेन्द्र को इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्राचार्य रामनिवास यादव ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में बताया कि नैशनल साइंस डे पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की 22 टीमों ने भाग लिया था।

जिसमें हमारे स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल का प्रदर्शन काफी श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चें खेलों के साथ-साथ विज्ञान व तकनीकि क्षेत्र में भी अपनी श्रेष्ठता का परिचय दे रहे है। ये हमारे लिए बडे गौरव की बात है।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

आकोदा में परिजनों ने बेटी अंजलि का घोड़ी पर बैठा बनवारा निकाल बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश

महेंद्रगढ़ 

गांव आकोदा में अंजलि पुत्री निरंजन का बनवारा निकाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटा बेटी एक समान को चरितार्थ किया। अशोक यादव फायर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन अंजलि की शादी आज मंगलवार 25 फरवरी को है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चला कर लोगों को जागरूक किया जाता है।

लड़का-लड़की एक समान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है। हमने बेटा बेटी एक समान को सार्थक करते हुए अंजलि का सोमवार रात्रि को घोड़ी पर बैठा कर बनवारा निकाल कर संदेश दिया है। लड़का लड़की एक समान होते हैं गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ठेकेदार ने बताया कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि लड़की लड़कों से किसी भी प्रकार से काम नहीं है एक लड़की दो घरों का नाम रोशन करती है इसलिए उन्होंने बताया कि हमारे पास सरकार द्वारा भी अनेक कार्यक्रम आते हैं और आम आदमी को जागरूक भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारी बेटी अंजलि जोकि एमएससी पास है और हमें लड़का लड़की में कोई भेदभाव नहीं है इसलिए हमने लड़कों की तरह गांव में उसका भी रात्रि को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला और सभी रस्मे में अदा की है। इस अवसर पर मास्टर इंद्रपाल,अनिल कुमार, यादवेंद्र, महेंद्र सिंह उर्फ माही, शर्मिला देवी, सुमन देवी कालावाली, मुकेश यादव, राधा यादव सहित काफी संख्या में लोगों ने नाच गाने के साथ अंजलि का बनवारा निकला।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

पैसे के अभाव में बसई आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के भवन का निर्माण कार्य बंद होने से ग्रामीण नाराज। 18 माह में तीन बार रूक चुका है निर्माण कार्य

 

महेंद्रगढ़

गांव बसई की आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी ग्रामीणों व विभाग के लिए गले की फांस बनी हुई है। आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य लगातार 18 महीने में तीसरी बार फिर बंद हो गया है अबकी बार विभाग का कहना है कि पैसे खत्म होने की वजह से कार्य रोक दिया गया है।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों द्वारा समय पर कार्य पूर्ण न करवाए जाने की वजह से यह पैसा लेप्स होकर वापस चला गया है। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार के द्वारा समय रहते अपना कार्य पूर्ण कर दिया जाता तो आज यह समस्या न रहती। 

बता दें कि गांव बसई को सांसद चौधरी धर्मवीर द्वारा गोद लिया गया है। इस गांव में एक स्वास्थ विभाग द्वारा सब सेंटर बनाया गया है। जिसमें लोग उपले थापते हैं। काफी दिनों से यह सेंटर प्राइवेट भवन में चला रहे और वहां की एक कर्मचारी अपनी मासिक तनख्वाह में से किराया देती थी।अब किसी दूसरी प्राइवेट बिल्डिंग में चल रहा है लेकिन उसका कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। 

दूसरी तरफ सरकार द्वारा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य भी पिछले 18 महीना से चलाया गया है जोकि 18 महीने में तीसरी बार फिर से बंद हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर डिस्पेंसरी का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। ग्रामीण दलीप शेखावत, श्याम सुन्दर, राजू कोच, रणवीर पीटीआई, मीर सिंह, कृष्ण मिस्त्री, सुकेन्द्र, रमेश शर्मा,मनोज पुजारी,सुनील ठेकेदार,सूबेदार रमेश जोशी आदि ने बताया कि बसई  सरकारी आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का कार्य सितंबर 2023 में सरकार द्वारा शुरू किया गया था। उस समय इसकी ग्रांट लगभग 24 लाख रुपए सरकार द्वारा पास की गई थी। ग्रामीणों ने जब निर्माणाधीन डिस्पेंसरी पर जाकर देखा तो वहां पर पाया कि बिना नींव व बिना पिलर के ही निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है और निर्माण सामग्री भी निम्न स्तर की प्रयोग की जा रही थी। 

ग्रामीणों ने कार्य को बीच में रुकवा कर उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया था। जिसके बाद विभाग के अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला की ईंट भी हल्की थी व नींव भी नहीं खोदी गई थी इसलिये कार्य को बीच में रुकवाकर आगे की कार्रवाई करते हुए ग्रांट बढ़वाने के लिए ग्रामीणों से कहा। ग्रामीणों ने इसके लिए पंचायती राज के एक्सईएन से मिलकर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के प्रयास से इसकी ग्रांट बढ़ाकर लगभग 45 लाख रुपए सरकार द्वारा कर दी गई। उसके पश्चात इसका नया टेंडर छोड़कर इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन लगभग पांच महीने बाद फिर से इसका निर्माण कार्य बंद हो गया। ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर चला गया और ग्रामीणों ने इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अभी फिर कुछ दिन पहले काम शुरू हुआ था लेकिन पिछले एक सप्ताह से फिर काम बंद हो गया ग्रामीणों का कहना हैं कि सरकार एक तरफ तो स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के नारा देकर हर घर में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है दूसरी तरफ लगभग 18 महीने से इस डिस्पेंसरी का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन अभी निर्माण कार्य 18 महीने में तीन बार बंद भी हो चुका है लेकिन अभी फिर से बंद हो गया जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी ही अगर इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से भी इसके लिए हम शिकायत भेजेंगे।

इस आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में बैठने वाला स्टाफ लगभग पिछले 2 साल से पशु अस्पताल के ऊपर चौबारे में मरीजों को देख रहा है वहां पर ऊपर चढ़ने का पेड़ा भी बहुत तंग है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर बड़े बुजुर्ग ही सरकारी दवाखाने में दवाई लेने आते थे अब उनको दूसरी मंजिल पर चढ़ना बहुत ही असंभव है इसलिए मरीज भी वहां पर बंद हो गए हैं पहले दिन में लगभग  30 मरीज आते थे जो अब आधे से भी कम हो गए हैं वहां पड़ोसियों का कहना है कि कुछ मरीज तो यहां  नीचे आकर आवाज लगाते हैं तब ऊपर से स्टाफ आकर दवाई देते हैं अगर मरीज वहां जाता है तो उन पेड़ों पर चढ़कर और अधिक बीमार हो सकता है इसलिए लोग अब वहां सरकारी दवा खाने में जाने से भी कतराने लगे हैं

ग्रामीण सुनील तंवर ठेकेदार ने बताया कि पहली बात तो हमारा गांव बहुत बड़ा गांव है इसके साथ-साथ महेंद्रगढ़ जिले से लगभग इसकी दूरी भी 20 किलोमीटर पड़ती है। जिससे की अगर कोई भी आदमी बीमार होता है तो उसको ले जाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। सरकार ने लगभग डेढ़ साल पहले इसका कार्य शुरू किया था लेकिन अभी ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही इसका कार्य शुरू नहीं किया गया तो इसके लिए हमारा गांव एकत्रित होकर  इस मामले के सीएम साहब के संज्ञान में लाएंगे ओर इसमे सम्मिलित सभी अधिकारी व ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। 

ग्रामीण सूबेदार रमेश जोशी ने कहा कि गांव की आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है। पहले तो बिना नीव व हल्की सामग्री प्रयोग की गई, फिर हमने इसको बंद करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई। उसके बाद ग्रांट बढ़वाने के लिए गुहार लगाई ग्रांट बढ़ाने के बाद फिर  से दोबारा शुरू करवाने के लिए विभाग के पीछे-पीछे घूमते रहे और अब फिर से कम बंद हो गया।अब पैसे खत्म हो गए हम विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारियों से निवेदन कर रहे हैं कि इसका काम शुरू करवाया जाए।

एक्सईएन ने बताया कि बसई आयुर्वेदिक औषधालय का कार्य अभी बंद है क्योंकि जो पैसा ऊपर से पास होकर आया था वह लगा दिया गया है अब हमारे पास इसका ओर पैसा नहीं है। हमने ऊपर पैसे बढ़ाने का एस्टीमेट भेजा हुआ है जैसे ही ऊपर से और पैसा आएगा तो उसका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

 

आकोदा स्थित महाकाल मंदिर एवं गायत्री चेतना केन्द्र पर धूमधाम से मनाया जाएगा शिवरात्रि पर्व

 

महेंद्रगढ़

गांव आकोदा स्थित गायत्री चेतना केंद्र एवं महाकाल मंदिर बस स्टैंड पर इस बार की शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी। इस विषय में जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर के सदस्य बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित महाकाल मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष में शिव पार्वती के विवाह का संपूर्ण आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है बाकी तैयारी भी एक-दो दिन में संपूर्ण हो जाएगी। 

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम चार दिन तक 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक रोजाना दोपहर में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिन 26फरवरी का कार्यक्रम गोधूली मेले का कार्यक्रम 4:00 बजे शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी को शिव पार्वती विवाह की रस्म सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 24 फरवरी को शादी की हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम होगा अगले दिन 25 फरवरी को महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। तथा 26 तारीख को शिव पार्वती के वरमाला का कार्यक्रम आयोजित करके शिवरात्रि मनाई जाएगी। उन्होंने समस्त इलाके ग्रामीणों व शिव भक्तों से आग्रह किया है कि चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग समय पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद ले।

धोली के शनि मंदिर मे स्थापित की गई भगवान शनि की मूर्ति

 महेंद्रगढ़

गांव धोली के शनि मंदिर में शुक्रवार को शनि शिला व मुर्ति की स्थापना की गई। मास्टर संदीप शर्मा धौली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा हवन पूजन के बाद महिलाओ द्वारा क्लश यात्रा निकाली गई।

शनि परिवार की झांकी पूरे गांव मे से निकाली गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धोली झाखड़ी के सरपंच अमित कुमार, महावीर यादव, पूर्ण फौजी, विक्रम राठौड, संदीप पंच, सन्तु राठौड, बिजेन्द्र भगत, लाला भगत, जयप्रकाश शर्मा, दलीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपूरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

 महेंद्रगढ़ 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपूरा में शुक्रवार के अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक सुरेश वर्मा ने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सांगरिया, खंड शिक्षा अधिकारी अलका श्योराण और एफएलएन जिला समन्वयक डॉ. विक्रम सिंह द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया था। इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य भाषाई विविधता और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के बारे में जागरुकता फैलाना था। इसी कड़ी में राप्रा पाठशाला ढाणी श्योपुरा में गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। 

जिसमें अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस के महत्व पर चर्चा औश्र अपनी मातृ भाषा को बचाने के लिए बच्चों, शिक्षक गण, एवं ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे रोजमर्रा की जिंदगी और अगली पीढ़ी तक मातृ भाषा का मान बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में अध्यापक सुरेश वर्मा ने स्कूली बच्चों के अभिभावक दादा-दादी, बुजुर्गो और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को लोकगीत, कहानी सुनाने जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रिक किया तथा अध्यापक सुरेश सांगवान ने मातृ भाषा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालकर मातृभाषा के पारिवारिक इतिहास से जुडी लोक कथाओं और वास्तविक जीवन की कहानियों, नैतिक शिक्षा और पारिवारिक इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सरपंच कर्मवीर सैनी, हरचंद, रामानंद,


जयभगवान और नंदलाल ने बच्चों को हरियाणावी भजन तथा लोक कथा सुनाकर अभिभूत किया।

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

ज्ञानकोश- ए -ग्लोबल स्कूल खरकड़ा (आकोदा)में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव महोत्सव

 


महेंद्रगढ़ 

गांव खरकड़ा आकोदा में ज्ञानकोष -ए- ग्लोबल स्कूल में पारितोषिक वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह स्कूल गांव खरकड़ा स्थित बाबा साध के प्रसिद्ध धाम की पहाड़ी की तलहटी में स्थित है जहां का वातावरण बहुत ही मनमोहक व आनंदमय है। यह महोत्सव स्कूल में हर साल मनाया जाता है इस साल 2025 का यह  महोत्सव 16 फरवरी रविवार को स्कूल प्रांगण में मनाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के जनरल मैनेजर  अनित कुमार व आकोदा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम को शुरू करने से पहले स्कूल के बच्चों द्वारा एक समूह गान के माध्यम से मुख्य अतिथियों का सम्मान करते हुए एक गीत पेश किया। तत् पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के सामने पुष्प अर्पित करके दीप प्रवजलित करके इस कार्यक्रम को आगे बढ़ने का कार्य किया। 

कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नन्हे-नन्हे बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से  सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इन कार्यक्रमों में हमारे देसी हरियाणवी कल्चर, भ्रूण हत्या पर आधारित नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान,  योग सहित अनेक प्रकार के ज्ञान वर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रत्येक कार्यक्रम में कोई न कोई संदेश समाज में बुराइयां दूर करने के लिए पेश किए गए और कार्यक्रमो में हरियाणवी झलक भी दिखाई दी कि हमें किस प्रकार से समाज में बुराइयों से दूर रहना चाहिए।

कार्यक्रम में इलाके के भारी संख्या में अभिभावक में छात्रगण उपस्थित रहे तथा इलाके के गणमान्य व्यक्ति, सरपंच,पूर्व सरपंच आदि ने भी कार्यक्रम में आनंद  लेने व बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार झा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथियो ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाते  कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और कहां कि इन नन्हे नन्हे बच्चों के हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है और हमें सीखना भी चाहिए। 

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य रामनिवास यादव ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की में हर क्षेत्र में क्षेत्र में आने वाले हर बच्चे को प्रशस्ति चिन्ह भेंट करके उनको  सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के समापन समारोह पर स्कूल के सीईओ राकेश कुमार ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे स्कूल में आयोजित किए जाते रहते हैं।

अभिभावकों से भी उन्होंने अपील भी की किसी प्रकार की कोई भी अभिभावक कोई सलाह देना चाहे तो वह निशंकोच हमारे मैनेजमेंट कमेटी को अपनी सलाह दे सकता है। राकेश कुमार ने स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती तनु यादव व कार्यक्रम की विशेष तैयारी करने वाली अरुण मैडम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंचे सभी अभिभावक गणों व छात्रों का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए विदाई दी।





शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

दुग्ध प्रतियोगिता में पशुपालक देविका की हरियाणा नस्ल की गाय ने जीता 20 हजार रुपए का ईनाम

 

महेंद्रगढ़ 

हरियाणा सरकार द्वारा संचालित गौसंवर्धन एवं कानर्वेशन योजना के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय पाली में शनिवार को तीन दिवसीय हरियाणा गाय की दुग्ध प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें देविका पत्नी विक्रम सिंह गांव पाली की हरियाणा नस्ल की गाय ने 11.625 किलो दूध देकर 20000 रुपए का ईनाम जीता। राजकीय पशु चिकित्सालय पाली की डॉ. इंदु यादव ने बताया कि सरकार द्वारा गाय व मुर्रा भैंस की दुग्ध प्रतियोगिता योजना लागु की है।

जिसमें देशी, साहीवाल व बेलाही नस्ल की गाय जिसका दूध 8 किलो एक दिन है। 15 हजार से 25 हजार रुपए तक का ईनाम जीत सकती है। इसी तरह मुर्रा भैंस जिसका 18 किलो से ऊपर दुध है 20 हजार से 30 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि जीत सकती है। इस अवसर पर वीएलडीए सुरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पशुओं को समय-समय पर कीड़ों की दवाई देते रहना चाहिए ताकि पशुओं को निरोग रखा जा सके। इस अवसर पर देशराज फौजी सरपंच विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्राम वासियों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर राधेश्याम, महीपाल पशु परिचर, जयपाल, विक्की, मोना, मंजीत आदि ग्रामिण उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

गढ़ी में 17 फरवरी को जल बचाओं अभियान के तहत पहुंचेगी रूरल डेवलपमेंट के डायरेक्टर व उनकी टीम

 

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव गढ़ी में  17 फरवरी सोमवार को रूरल डेवलपमेंट के  डायरेक्टर जेके आभीर आईएएस गांव में पहुंचेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि रूरल डेवलपमेंट विभाग के तहत अभी कुछ दिन पहले भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने मध्य प्रदेश से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का शुभारंभ किया था। 

इसी के तहत जल बचाओ अभियान के तहत डायरेक्टर डेवलपमेंट के अधिकारी व उनकी समस्त टीम सहित जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप यादव मालडा सुंडाराम ट्रस्ट के संचालक,ब्लॉ क समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर सहित अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे गांव गढ़ी के प्राइमरी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा तत्पश्चात हरियाणा सरकार द्वारा सांस्कृतिक  टीम भी पहुंचेगी जो गाना बजाना करके व ग्रामीणों को पानी बचाओ अभियान के तहत जागरूक भी करेगी। यह टीम नुक्कड़ नाटक आयोजित करके भी लोगों को जल बचाओ तथा जल का दुरुपयोग करने पर क्या-क्या भविष्य में नुकसान हो सकते हैं उन सब के बारे में यह सरकारी टीम ग्रामीणों को जागरूक करेगी। सरपंच कर्मवीर सैनी ने इलाके की समस्त नागरिको से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे वह जल बचाओ अभियान के तहत अधिकारियों के विचार सुनए और उनको अमल में लाएं।

बसई स्कूल में स्टेम मेले का किया गया आयोजन

महेंद्र गढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में स्टेम मेले का आयोजन किया गया। स्टेज मंच के अंतर्गत की जाने वाली गणित व विज्ञान विषय की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। तथा गतिविधियों संबंधित मॉडल प्रस्तुत किय। 

इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुची पैदा करना होता है। इस अवसर पर प्रवक्ता अमरसिंह खुडाना, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, मनीषा कुमारी, विज्ञान अध्यापिका सुमीत कुमारी, एसएमसी सदस्य राजेन्द्र कुमार, सूर्यप्रकाश, विक्रम, हनुमान प्रसाद, प्रमोद व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

वीबीएन स्कूल में जुनियर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आयोजन कर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

 

महेंद्रगढ़ 

बसई स्थित वीबीएन स्कूल में गुरुवार को कक्षा 11वीं के बच्चों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कंवर डालु सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजेश शर्मा झाड़ली तथा दलीप सिंह साहब उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अतिथि के रूप में पूर्ण सिंह, नरेश सिंह ठेकेदार, रविन्द्र सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर व प्रताप सेहलंग द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मंच संचालन की भूमिका सतीश स्वामी ने निभाई। इस अवसर पर दोनों कक्षाओं के बच्चों के साथ-साथ अन्य बच्चों ने भी अनेक सुन्दर-सुन्दर मनमोहक प्रोग्राम प्रस्तुत किए।

अनेक मनोरंजन के रंगारंग प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कंवर डालु सिंह, राजेश शर्मा झाड़ली व विद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की तरफ से उचित ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सुखबीर यादव, सुरेन्द्र यादव, विपिन सर, नैनपाल, मोहित, कपिल, संदीप,कांता, रविना, नीलम, रचना, नीतु, सिमरन, पिंकी, मोलुराम, सुलोचना, विपिन, नरोत्तम शर्मा, श्रीभगवान, अशोक, प्रदीप, जयबीर, संदीप सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

खुडाना स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले महक को किया गया सम्मानित

 

महेंद्रगढ़

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुडाना में कार्यक्रम का आयोजन कर जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र महक सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षाविद् और एडवोकेट मोती सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य जोगेन्द्र पाल ने बताया कि मॉडल संस्कृति स्कूल नारनौल में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र महक सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

जिसके चलते उसे विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया है। इस अवसर पर मुख्यातिथि एडवोकेट मोती सिंह ने महक सिंह को बधाई देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य जोगेन्द्र पाल, वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक माधव, भूपेन्द्र यादव, विक्रम सिंह, शिव सिंह, महेश कुमार व स्कूल का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आकोदा में 17 फरवरी को पहुंचेगी अखंड ज्योत

महेंद्रगढ़ 

हरिद्वार आपके द्वार के तहत शांतिकुंज हरिद्वार से चली अखंड ज्योत की यात्रा पांच स्टेट में होती हुई हरियाणा में प्रवेश करने के बाद 17 फरवरी को गांव आकोदा में सुबह पहुंचेगी। इस विषय में जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के सदस्य अतर सिंह यादव ने बताया कि यह यात्रा आकोदा सुबह लगभग 9:00 बजे बस स्टैंड पर स्थित गायत्री चेतना केंद्र में पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि 17 तारीख को शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा सुबह 18 तारीख को 9:00 बजे पांच कुंडियां हवन आयोजित करके ज्योत कलश यात्रा को विदाई दी जाएगी यह यात्रा आकोदा से चलकर  गांव पालडी  पहुंचेगी। उन्होंने आमजन से निवेदन किया है कि ज्योत कलश यात्रा के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे व 18 तारीख को सुबह हवन में भी आहुति डालकर अपने आप को धन्य बनाए।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

खुडाना आईएमटी के कार्य को लेकर पाली मंडल के पूर्व युवा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात -मुख्यमंत्री ने खुडाना आईएमटी का कार्य जल्द ही धरातल पर शुरू किए जाने का दिया आश्वासन

 

महेंद्रगढ़ 

दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा आईएमटी को लेकर सकारात्मक जवाब आने पर क्षेत्र के लोगों में आईएमटी के शुरू होने की एक बार फिर से उम्मीद जगनी शुरू हो गइ है। गांव खुडाना निवासी एवं पाली मंडल के पूर्व युवा अध्यक्ष मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रविवार को दिल्ली हरियाणा भवन पहुंचे वहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की, उनको दिल्ली पर बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए मनजीत सिंह ने मुख्यमंत्री महोदय से क्षेत्र की एकमात्र आईएमटी की चर्चा की जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि जल्दी ही आईएमटी खुडाना का धरातल पर कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 


खुड़ाना आईएमटी का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने 2019 में किया था। उसके बाद से अभी तक आईएमटी को लेकर धरातल पर किसी प्रकार का कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिसको लेकर अनेक बार ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंपे जा चुके है। वहीं अधिकारी भी मौके पर आकर निरीक्षण कर चुके है लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा साकारात्मक जवाब मिलने पर लोगों में फिर से उम्मीद की एक किरण शुरू हुई है।

मांडोला स्कूल में एसटीईएम मेले का किया गया आयोजन

 

महेंद्रगढ़ 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडोला में सोमवार को डाईट महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. पंकज यादव की उपस्थिति में एसटीईएम मेला 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने गणित व विज्ञान विषय की एक्टिविटी बेस मॉडल की शानदार प्रस्तुती दी। 


इस दौरान डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. पंकज यादव ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अच्छे तरीके से कर उसके बारे में दूसरों को बता सके। इस अवसर पर प्राचार्य रोहताश, गणित प्रवक्ता कृष्ण कुमार, प्रवक्ता रोशनलाल, सुरेश कुमार, संजय यादव, सुकेश कुमारी, पुष्पा रानी, ममता यादव, बीना, एबीआरसी आशा, डीपीई कृष्ण, भूपेन्द्र सिंह व अभिभावक उपस्थित रहे।

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में बच्चों को दिखाया गया प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

 

महेंद्रगढ़ 

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में सोमवार को बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिखाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए छात्रों से खुलकर बातचीत की व परीक्षा में सफल होने के लिए मूलमंत्र बच्चों को बताए।


प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा नामक कार्यक्रम विद्यालय में बच्चों को दिखाने के बाद विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी बच्चें परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहे व प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए व्यक्तव्य को अपने जीवन में ढालकर अपने जीवन को तनाव मुक्त, जीवंत, आकर्षक व पढ़ाई में दृढ़संकलपित होकर अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री का लाइव शो में विद्यार्थियों ने काफी रुचि लेकर इस कार्यक्रम को देखा व उनके मन के विचारों को अपने अधयपकों से सांझा किया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापक भी मौजूद रहे।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में 720 विद्यार्थियों ने लिया भाग

 

महेंद्रगढ़ 

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल आकोदा खरकड़ा में शनिवार को नए सत्र के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के क्षेत्र से विभिन्न गांवों से 720 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न गांवों से आए इन विद्यार्थियों का विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने स्वागत किया। 


राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार के स्कूलों से आए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए व उनके मुल्यांकन को परखने के लिए, उनकी प्रतिभा को जांचने के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के उन अभिभावकों का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने क्षेत्र के उन अभिभावकों का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में अपने बच्चों को भेजकर इस परीक्षा में अपना योगदान दिया। प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि स्कॉलरशिप परीक्षा में कक्षा प्रथम से नौंवी तक के विद्यार्थियों को मौका दिया गया था। 

जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेने पर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी जो अच्छी पढ़ाई कर सकता है व किसी आर्थिक कारण से वंचित है तो विद्यालय हर बच्चें के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने व हर बच्चें को शिक्षित करने के लिए विद्यालय सदा प्रयासरत है। अंत में उन्होंने स्कॉलरशिप परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अध्यापकों व नॉन टिचिंग स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

कबड्‌डी प्रतियोगिता में लाखन माजरा प्रथम व भैंसवाल की टीम रही दूसरे स्थान पर

महेंद्रगढ़ 

बसई में बाबा नारायण दास के मेला अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को देर रात्रि समापन किया गया। कमेटी सदस्यों ने बताया कि मेला अवसर पर आयोजित कबड्‌डी प्रतियोगिता में 22 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसके चलते कबड्डी प्रतियोगिता देर रात्रि को सम्पन्न हुई। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटी को 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग भी दिया।

उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हार के कारण ढूंढ कर उसपर अधिक मेहनत करने की जरुरत होती है।उन्होंने बताया कि बाबा नारायण दास इलाके का बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहां पर समय-समय पर हम आते भी रहते हैं। कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रथम टीम लाखन माजरा रही तथा दूसरे स्थान पर भैंसवाल की टीम रही इन दोनों टीमों को मंदिर कमेटी द्वारा प्रथम विजेता को 31000 रुपए व उपविजेता को 21000 रुपए का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर वेस्टर्न कमांड और चौथे नंबर पर इंडियन नेवी रही। इनको भी कमेटी द्वारा 5100 -5100 रुपए से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमेटी प्रधान सुरेंद्र फौजी, उप प्रधान सुनील तंवर, लाला प्रधान,चंद्रप्रकाश मास्टर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई के विद्यार्थियों ने वीबीएन स्कूल का किया भ्रमण


महेंद्रगढ़ 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को टपिनिंग कार्यक्रम के तहत वीबीएन स्कूल का भ्रमण किया। इस विषय में जानकारी देते हुए राजकीय स्कूल के प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार विद्यार्थियों को छात्र-मिलन कार्यक्रम के तहत वीबीएन स्कूल के भ्रमण के लिए ले गए। उन्होंने बताया कि छात्रों ने वीबीएन स्कूल में कम्प्यूटर लैब, विज्ञान लैब, पुस्तकालय आदि का भ्रमण किया तथा ज्ञानवर्धन किया। 

इसके साथ-साथ वीबीएन स्कूल के छात्रों ने अपना परिचय दिया तथा एक दूसरे से बाते सांझी की तथा शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की व अपने जीवन में कर्मशीलता को अपनाने की प्रेरणा ली। वीबीएन स्कूल के अध्यापक सुखवीरकि ने छात्रों को प्रेरित किया तथा बताया कि इस प्रकार के अवसर हमें संस्कारवान बनाने ही प्रवक्ता अमर सिंह खुडाना ने भी दोनों स्कूल के छात्रों को अपने भाषण से संदेश दिया की अपने जीवन में हमें चरित्रवान, संस्कारवान बनना है तो शिक्षित होना पड़ेगा। शिक्षा के द्वारा ही हम एक सभ्य नागरिक बन सकते है। छात्रों ने खेलों के द्वारा भी अपना मनोरंजन दिया, जिसमें खो-खो व कबड्‌डी खेल खेला। इस अवसर पर दिनेश कुमार, प्रताप सिंह, मैनपाल, सुखवीर, प्रवक्ता मैनका, विरेन्द्र सिंह, अमरसिंह, पवन कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

बसई कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

 

महेंद्रगढ़ 

बसई स्थित कन्या विद्यालय में गुरुवार को खंड संसाधन संयोजक अनिता भाटी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा आयोजित विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीओ रणबीर सिंह ने की। 


इस दौरान अनिता भारी ने जल जीवन मिशन, जल संरक्षण, व्यवहार परिवर्तन, दूषित जल से होने वाली बीमारियों आदि अनेक जानकारियां दी। इस दौरान उन्होंने कक्षा छठी से दसवीं तक की लड़कियों की प्रकृति आधार पर एक पैंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया। जिसमें सातवीं कक्षा से सिमरण प्रथम, नौंवी कक्षा से नैना द्वितीय, नौंवी कक्षा से अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से ग्रामीण ट्यूवबैल ऑपरेटर्स प्रधान मास्टर दिनेश कुमार आकोदा ने तीन बेटियों को प्रशस्ति पत्र व उचित ईनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक बबलु, अंकूर, दिवाकर, अध्यापिका अनिता, रविना, पूजा, डब्ल्यूपीओ विजय, नरेश, सनोज व सभी बच्चें उपस्थित रहे।

बसई में शांतिपूर्ण तरीके स सम्पन्न हुआ बाबा नारायण दास का विशाल मेला, श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंच लगाई हाजरी बुजुर्गों की दौड में रामभगत पालूवास व युवाओं की 100 मीटर दौड़ में संजय रहा प्रथम

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई में बाबा नारायण दास का 11वां विशाल मेला धूमधाम से संपन्न करवाया गया। मंदिर में दिन-भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। जानकारी देते हुए बाबा नारायण दास कमेटी के प्रधान सुरेंद्र फौजी व उप प्रधान सुनील तंवर ने बताया कि यहां पर बाबा का हर साल मेला धूमधाम से लगाया जाता है।


इस बार बाबा के धाम पर दिनभर बाबा की महिमा का गुणगान इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया तथा कुकू ठेकेदार पालड़ी द्वारा दिन भर बाबा के प्रांगण में देसी घी का शुद्ध प्रसाद का भंडारा भी चलता रहा। वहीं महिलाएं व बच्चें दिनभर मेले में लगी दुकानों पर खरीददारी करते हुए व झुल्लों का आनंद लेते हुए नजर आए। मेला अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में संजय सुरजनवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राहुल जड़वा दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार 1500 मीटर की दौड़ में सिक्कू जड़वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा इस रेस में भी राहुल जड़वा दूसरे स्थान पर रहा। बुजुर्गों की दौड़ में राम भगत पालूवास ने प्रथम स्थान तथा रोशन कनीना ने दूसरा स्थान व शमशेर सिंह छप्पार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मेला अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक कंवर सिंह के पुत्र राहुल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि बाबा नारायण दास के प्रांगण में टाइल लगाई जाएगी तथा एक बाबा मंदिर के गेट भी बनाया जाएगा। इसी के साथ-साथ जिला परिषद पूनम ने भी 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग मंदिर कमेटी को दिया इस अवसर पर डॉक्टर बृजपाल सिंह, गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह,राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर, सुरेंद्र कमांडो, मास्टर लक्ष्मण सिंह,मास्टर महेंद्र सिंह,श्याम सुंदर पुरोहित,लाला प्रधान,संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव,ठाकुर नरेश सिंह, कुकू ठेकेदार,मास्टर चंद्रप्रकाश, शिवपाल गुर्जर,पीरू सिंह, राहुल यादव महेंद्र गढ़,स्याना के सरपंच वीरपाल सिंह, मालाराम गुर्जर, राजकुमार घाटी, राजे घाटी, आदित्य आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

बसई में 6 फरवरी को लगेगा संत बाबा नारायण दास का विशाल मेला

 

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव बसई में 6 फरवरी को संत बाबा नारायण दास के विशाल मेले व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हलका विधायक कवंर सिंह यादव, जिला पार्षद वार्ड नम्बर-4 पूनम देवी बसई, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक, आम आदमी पार्टी डॉ. मनीष यादव, सुण्डाराम ट्रस्ट, डॉ. ब्रजपाल सिंह पोता, कुलदीप ठेकेदार पालड़ी पनिहारा आदि उपस्थित रहेंगे।

खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि मेला अवसर पर 100 मीटर, 1500 मीटर की दौड़, नेशनल ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नेशनल ओपन कबड्‌डी में पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 31 हजार रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार रुपए, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रुपए व चौथे स्थान पर आने वाली टीम 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस मौके पर रामधन गौस्वामी जींद एंड पार्टी के द्वारा जागरण में बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। मेला अवसर पर विनायक ईंट भठ्ठा कम्पनी की तरफ से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

लग्न में एक रुपए व नारियल लेकर खुडाना निवासी एडवोकेट टेकचंद उर्फ टिंकू ने समाज को दहेज प्रथा समाप्त करने का दिया संदेश

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना में एडवोकेट मोती सिंह के भतीजे एडवोकेट टेकचंद उर्फ टिंकू ने शादी में एक रुपए व नारियल लेकर मिशाल पेश की है। इस मौके पर उन्होंने राजपूत भवन महेंद्रगढ़ के लिए 51 हजार रुपए व बाबा जयरामदास गौशाला में 11 हजार रुपए आर्थिक सहायता स्वरूप दिए गए है।

इस विषय में जानकारी देते हुए एडवोकेट मोती सिंह ने बताया कि टिंकू की शादी सावड निवासी तनु के साथ हुई है। 2 फरवरी को सावड से लग्न लेकर वधू पक्ष के लोग आए थे। कार्यक्रम में 1 रुपया व एक नारियल ही लग्न में लिया है और राजपूत समाज में बिना दहेज की शादी करके समाज को संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा एक अभिशाप है इसको खत्म करना ही होगा दहेज लेना व देना दोनों ही पाप है। मोती सिंह ने बताया कि इस संदेश को सार्थक करने के लिए हमने राजपूत भवन महेंद्रगढ़ को भी 51000 की आर्थिक सहायता दी है इसके साथ-साथ बाबा जयरामदास गौशाला खुडाना में भी 11000 रुपए की आर्थिक सहायता लग्न समारोह पर दी गई है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश जारी रहेगी कि हमारे समाज से दहेज रूपी कलंक मिटाया जाए। उन्होने सभी अभिभावकों से भी निवेदन करते हुए कहा कि बिना दहेज के ही शादी करनी चाहिए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए  महेंद्रगढ़ के जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश, विधायक कंवर सिंह यादव, महेंद्रगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश सैनी,पूर्व मंत्री रनसिंह मांन, युवा भाजपा नेता पवन खैरवाल, सांसद चौधरी धर्मवीर के पुत्र मोहित चौधरी, पूर्व विधायक शशि परमार, राजपूत सभा के प्रधान सवाई सिंह, दीवान शेखावत, पाली के सरपंच देशराज फौजी, खुडाना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह,पाली के पूर्व सरपंच सुंदर सिंह,ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर,जिला पार्षद संतोष पीटीआई, ठाकुर विक्रम सिंह भिवानी, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी,मुन्ना शेखावत सहित इलाके के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।