शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

गढ़ी में 17 फरवरी को जल बचाओं अभियान के तहत पहुंचेगी रूरल डेवलपमेंट के डायरेक्टर व उनकी टीम

 

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव गढ़ी में  17 फरवरी सोमवार को रूरल डेवलपमेंट के  डायरेक्टर जेके आभीर आईएएस गांव में पहुंचेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि रूरल डेवलपमेंट विभाग के तहत अभी कुछ दिन पहले भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने मध्य प्रदेश से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का शुभारंभ किया था। 

इसी के तहत जल बचाओ अभियान के तहत डायरेक्टर डेवलपमेंट के अधिकारी व उनकी समस्त टीम सहित जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव, इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप यादव मालडा सुंडाराम ट्रस्ट के संचालक,ब्लॉ क समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर सहित अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे गांव गढ़ी के प्राइमरी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा तत्पश्चात हरियाणा सरकार द्वारा सांस्कृतिक  टीम भी पहुंचेगी जो गाना बजाना करके व ग्रामीणों को पानी बचाओ अभियान के तहत जागरूक भी करेगी। यह टीम नुक्कड़ नाटक आयोजित करके भी लोगों को जल बचाओ तथा जल का दुरुपयोग करने पर क्या-क्या भविष्य में नुकसान हो सकते हैं उन सब के बारे में यह सरकारी टीम ग्रामीणों को जागरूक करेगी। सरपंच कर्मवीर सैनी ने इलाके की समस्त नागरिको से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे वह जल बचाओ अभियान के तहत अधिकारियों के विचार सुनए और उनको अमल में लाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें