महेंद्रगढ़
बसई में बाबा नारायण दास के मेला अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को देर रात्रि समापन किया गया। कमेटी सदस्यों ने बताया कि मेला अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 22 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसके चलते कबड्डी प्रतियोगिता देर रात्रि को सम्पन्न हुई। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटी को 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग भी दिया।
उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हार के कारण ढूंढ कर उसपर अधिक मेहनत करने की जरुरत होती है।उन्होंने बताया कि बाबा नारायण दास इलाके का बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहां पर समय-समय पर हम आते भी रहते हैं। कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रथम टीम लाखन माजरा रही तथा दूसरे स्थान पर भैंसवाल की टीम रही इन दोनों टीमों को मंदिर कमेटी द्वारा प्रथम विजेता को 31000 रुपए व उपविजेता को 21000 रुपए का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर वेस्टर्न कमांड और चौथे नंबर पर इंडियन नेवी रही। इनको भी कमेटी द्वारा 5100 -5100 रुपए से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमेटी प्रधान सुरेंद्र फौजी, उप प्रधान सुनील तंवर, लाला प्रधान,चंद्रप्रकाश मास्टर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें