महेंद्रगढ़
ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में सोमवार को बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिखाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए छात्रों से खुलकर बातचीत की व परीक्षा में सफल होने के लिए मूलमंत्र बच्चों को बताए।
प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा नामक कार्यक्रम विद्यालय में बच्चों को दिखाने के बाद विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी बच्चें परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहे व प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए व्यक्तव्य को अपने जीवन में ढालकर अपने जीवन को तनाव मुक्त, जीवंत, आकर्षक व पढ़ाई में दृढ़संकलपित होकर अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री का लाइव शो में विद्यार्थियों ने काफी रुचि लेकर इस कार्यक्रम को देखा व उनके मन के विचारों को अपने अधयपकों से सांझा किया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापक भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें