शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

आकोदा में 17 फरवरी को पहुंचेगी अखंड ज्योत

महेंद्रगढ़ 

हरिद्वार आपके द्वार के तहत शांतिकुंज हरिद्वार से चली अखंड ज्योत की यात्रा पांच स्टेट में होती हुई हरियाणा में प्रवेश करने के बाद 17 फरवरी को गांव आकोदा में सुबह पहुंचेगी। इस विषय में जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के सदस्य अतर सिंह यादव ने बताया कि यह यात्रा आकोदा सुबह लगभग 9:00 बजे बस स्टैंड पर स्थित गायत्री चेतना केंद्र में पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि 17 तारीख को शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा सुबह 18 तारीख को 9:00 बजे पांच कुंडियां हवन आयोजित करके ज्योत कलश यात्रा को विदाई दी जाएगी यह यात्रा आकोदा से चलकर  गांव पालडी  पहुंचेगी। उन्होंने आमजन से निवेदन किया है कि ज्योत कलश यात्रा के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे व 18 तारीख को सुबह हवन में भी आहुति डालकर अपने आप को धन्य बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें