मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

आकोदा में परिजनों ने बेटी अंजलि का घोड़ी पर बैठा बनवारा निकाल बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश

महेंद्रगढ़ 

गांव आकोदा में अंजलि पुत्री निरंजन का बनवारा निकाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटा बेटी एक समान को चरितार्थ किया। अशोक यादव फायर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन अंजलि की शादी आज मंगलवार 25 फरवरी को है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चला कर लोगों को जागरूक किया जाता है।

लड़का-लड़की एक समान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है। हमने बेटा बेटी एक समान को सार्थक करते हुए अंजलि का सोमवार रात्रि को घोड़ी पर बैठा कर बनवारा निकाल कर संदेश दिया है। लड़का लड़की एक समान होते हैं गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ठेकेदार ने बताया कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि लड़की लड़कों से किसी भी प्रकार से काम नहीं है एक लड़की दो घरों का नाम रोशन करती है इसलिए उन्होंने बताया कि हमारे पास सरकार द्वारा भी अनेक कार्यक्रम आते हैं और आम आदमी को जागरूक भी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारी बेटी अंजलि जोकि एमएससी पास है और हमें लड़का लड़की में कोई भेदभाव नहीं है इसलिए हमने लड़कों की तरह गांव में उसका भी रात्रि को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला और सभी रस्मे में अदा की है। इस अवसर पर मास्टर इंद्रपाल,अनिल कुमार, यादवेंद्र, महेंद्र सिंह उर्फ माही, शर्मिला देवी, सुमन देवी कालावाली, मुकेश यादव, राधा यादव सहित काफी संख्या में लोगों ने नाच गाने के साथ अंजलि का बनवारा निकला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें