शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

दुग्ध प्रतियोगिता में पशुपालक देविका की हरियाणा नस्ल की गाय ने जीता 20 हजार रुपए का ईनाम

 

महेंद्रगढ़ 

हरियाणा सरकार द्वारा संचालित गौसंवर्धन एवं कानर्वेशन योजना के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय पाली में शनिवार को तीन दिवसीय हरियाणा गाय की दुग्ध प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें देविका पत्नी विक्रम सिंह गांव पाली की हरियाणा नस्ल की गाय ने 11.625 किलो दूध देकर 20000 रुपए का ईनाम जीता। राजकीय पशु चिकित्सालय पाली की डॉ. इंदु यादव ने बताया कि सरकार द्वारा गाय व मुर्रा भैंस की दुग्ध प्रतियोगिता योजना लागु की है।

जिसमें देशी, साहीवाल व बेलाही नस्ल की गाय जिसका दूध 8 किलो एक दिन है। 15 हजार से 25 हजार रुपए तक का ईनाम जीत सकती है। इसी तरह मुर्रा भैंस जिसका 18 किलो से ऊपर दुध है 20 हजार से 30 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि जीत सकती है। इस अवसर पर वीएलडीए सुरेन्द्र सिंह ने उपस्थित किसानों को पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पशुओं को समय-समय पर कीड़ों की दवाई देते रहना चाहिए ताकि पशुओं को निरोग रखा जा सके। इस अवसर पर देशराज फौजी सरपंच विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्राम वासियों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर राधेश्याम, महीपाल पशु परिचर, जयपाल, विक्की, मोना, मंजीत आदि ग्रामिण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें