शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई के विद्यार्थियों ने वीबीएन स्कूल का किया भ्रमण


महेंद्रगढ़ 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को टपिनिंग कार्यक्रम के तहत वीबीएन स्कूल का भ्रमण किया। इस विषय में जानकारी देते हुए राजकीय स्कूल के प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार विद्यार्थियों को छात्र-मिलन कार्यक्रम के तहत वीबीएन स्कूल के भ्रमण के लिए ले गए। उन्होंने बताया कि छात्रों ने वीबीएन स्कूल में कम्प्यूटर लैब, विज्ञान लैब, पुस्तकालय आदि का भ्रमण किया तथा ज्ञानवर्धन किया। 

इसके साथ-साथ वीबीएन स्कूल के छात्रों ने अपना परिचय दिया तथा एक दूसरे से बाते सांझी की तथा शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की व अपने जीवन में कर्मशीलता को अपनाने की प्रेरणा ली। वीबीएन स्कूल के अध्यापक सुखवीरकि ने छात्रों को प्रेरित किया तथा बताया कि इस प्रकार के अवसर हमें संस्कारवान बनाने ही प्रवक्ता अमर सिंह खुडाना ने भी दोनों स्कूल के छात्रों को अपने भाषण से संदेश दिया की अपने जीवन में हमें चरित्रवान, संस्कारवान बनना है तो शिक्षित होना पड़ेगा। शिक्षा के द्वारा ही हम एक सभ्य नागरिक बन सकते है। छात्रों ने खेलों के द्वारा भी अपना मनोरंजन दिया, जिसमें खो-खो व कबड्‌डी खेल खेला। इस अवसर पर दिनेश कुमार, प्रताप सिंह, मैनपाल, सुखवीर, प्रवक्ता मैनका, विरेन्द्र सिंह, अमरसिंह, पवन कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें