सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

खुडाना आईएमटी के कार्य को लेकर पाली मंडल के पूर्व युवा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात -मुख्यमंत्री ने खुडाना आईएमटी का कार्य जल्द ही धरातल पर शुरू किए जाने का दिया आश्वासन

 

महेंद्रगढ़ 

दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा आईएमटी को लेकर सकारात्मक जवाब आने पर क्षेत्र के लोगों में आईएमटी के शुरू होने की एक बार फिर से उम्मीद जगनी शुरू हो गइ है। गांव खुडाना निवासी एवं पाली मंडल के पूर्व युवा अध्यक्ष मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रविवार को दिल्ली हरियाणा भवन पहुंचे वहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की, उनको दिल्ली पर बीजेपी की जीत पर बधाई देते हुए मनजीत सिंह ने मुख्यमंत्री महोदय से क्षेत्र की एकमात्र आईएमटी की चर्चा की जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि जल्दी ही आईएमटी खुडाना का धरातल पर कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 


खुड़ाना आईएमटी का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने 2019 में किया था। उसके बाद से अभी तक आईएमटी को लेकर धरातल पर किसी प्रकार का कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिसको लेकर अनेक बार ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन सौंपे जा चुके है। वहीं अधिकारी भी मौके पर आकर निरीक्षण कर चुके है लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा साकारात्मक जवाब मिलने पर लोगों में फिर से उम्मीद की एक किरण शुरू हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें