महेंद्रगढ़
गांव आकोदा स्थित गायत्री चेतना केंद्र एवं महाकाल मंदिर बस स्टैंड पर इस बार की शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी। इस विषय में जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर के सदस्य बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित महाकाल मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष में शिव पार्वती के विवाह का संपूर्ण आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है बाकी तैयारी भी एक-दो दिन में संपूर्ण हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम चार दिन तक 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक रोजाना दोपहर में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिन 26फरवरी का कार्यक्रम गोधूली मेले का कार्यक्रम 4:00 बजे शुरू किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी को शिव पार्वती विवाह की रस्म सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 24 फरवरी को शादी की हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम होगा अगले दिन 25 फरवरी को महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। तथा 26 तारीख को शिव पार्वती के वरमाला का कार्यक्रम आयोजित करके शिवरात्रि मनाई जाएगी। उन्होंने समस्त इलाके ग्रामीणों व शिव भक्तों से आग्रह किया है कि चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग समय पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें