शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

धोली के शनि मंदिर मे स्थापित की गई भगवान शनि की मूर्ति

 महेंद्रगढ़

गांव धोली के शनि मंदिर में शुक्रवार को शनि शिला व मुर्ति की स्थापना की गई। मास्टर संदीप शर्मा धौली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा हवन पूजन के बाद महिलाओ द्वारा क्लश यात्रा निकाली गई।

शनि परिवार की झांकी पूरे गांव मे से निकाली गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धोली झाखड़ी के सरपंच अमित कुमार, महावीर यादव, पूर्ण फौजी, विक्रम राठौड, संदीप पंच, सन्तु राठौड, बिजेन्द्र भगत, लाला भगत, जयप्रकाश शर्मा, दलीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें