महेंद्रगढ़
नैशनल साइंस डे पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय जांट-पाली में आयोजित प्रतियोगिता में खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस के एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत करके नया किर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि साइंस-डे पर आयोजित प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय से 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल एक से बढ़कर एक थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व विज्ञान के अध्यापक अमित कुमार व विरेन्द्र को इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्राचार्य रामनिवास यादव ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में बताया कि नैशनल साइंस डे पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की 22 टीमों ने भाग लिया था।
जिसमें हमारे स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल का प्रदर्शन काफी श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चें खेलों के साथ-साथ विज्ञान व तकनीकि क्षेत्र में भी अपनी श्रेष्ठता का परिचय दे रहे है। ये हमारे लिए बडे गौरव की बात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें