महेंद्रगढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडोला में सोमवार को डाईट महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. पंकज यादव की उपस्थिति में एसटीईएम मेला 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने गणित व विज्ञान विषय की एक्टिविटी बेस मॉडल की शानदार प्रस्तुती दी।
इस दौरान डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. पंकज यादव ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अच्छे तरीके से कर उसके बारे में दूसरों को बता सके। इस अवसर पर प्राचार्य रोहताश, गणित प्रवक्ता कृष्ण कुमार, प्रवक्ता रोशनलाल, सुरेश कुमार, संजय यादव, सुकेश कुमारी, पुष्पा रानी, ममता यादव, बीना, एबीआरसी आशा, डीपीई कृष्ण, भूपेन्द्र सिंह व अभिभावक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें