गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

बसई में शांतिपूर्ण तरीके स सम्पन्न हुआ बाबा नारायण दास का विशाल मेला, श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंच लगाई हाजरी बुजुर्गों की दौड में रामभगत पालूवास व युवाओं की 100 मीटर दौड़ में संजय रहा प्रथम

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई में बाबा नारायण दास का 11वां विशाल मेला धूमधाम से संपन्न करवाया गया। मंदिर में दिन-भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। जानकारी देते हुए बाबा नारायण दास कमेटी के प्रधान सुरेंद्र फौजी व उप प्रधान सुनील तंवर ने बताया कि यहां पर बाबा का हर साल मेला धूमधाम से लगाया जाता है।


इस बार बाबा के धाम पर दिनभर बाबा की महिमा का गुणगान इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया तथा कुकू ठेकेदार पालड़ी द्वारा दिन भर बाबा के प्रांगण में देसी घी का शुद्ध प्रसाद का भंडारा भी चलता रहा। वहीं महिलाएं व बच्चें दिनभर मेले में लगी दुकानों पर खरीददारी करते हुए व झुल्लों का आनंद लेते हुए नजर आए। मेला अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में संजय सुरजनवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राहुल जड़वा दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार 1500 मीटर की दौड़ में सिक्कू जड़वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा इस रेस में भी राहुल जड़वा दूसरे स्थान पर रहा। बुजुर्गों की दौड़ में राम भगत पालूवास ने प्रथम स्थान तथा रोशन कनीना ने दूसरा स्थान व शमशेर सिंह छप्पार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मेला अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक कंवर सिंह के पुत्र राहुल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि बाबा नारायण दास के प्रांगण में टाइल लगाई जाएगी तथा एक बाबा मंदिर के गेट भी बनाया जाएगा। इसी के साथ-साथ जिला परिषद पूनम ने भी 11000 रुपए का आर्थिक सहयोग मंदिर कमेटी को दिया इस अवसर पर डॉक्टर बृजपाल सिंह, गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह,राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर, सुरेंद्र कमांडो, मास्टर लक्ष्मण सिंह,मास्टर महेंद्र सिंह,श्याम सुंदर पुरोहित,लाला प्रधान,संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव,ठाकुर नरेश सिंह, कुकू ठेकेदार,मास्टर चंद्रप्रकाश, शिवपाल गुर्जर,पीरू सिंह, राहुल यादव महेंद्र गढ़,स्याना के सरपंच वीरपाल सिंह, मालाराम गुर्जर, राजकुमार घाटी, राजे घाटी, आदित्य आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें