महेंद्रगढ़
गांव खरकड़ा आकोदा में ज्ञानकोष -ए- ग्लोबल स्कूल में पारितोषिक वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह स्कूल गांव खरकड़ा स्थित बाबा साध के प्रसिद्ध धाम की पहाड़ी की तलहटी में स्थित है जहां का वातावरण बहुत ही मनमोहक व आनंदमय है। यह महोत्सव स्कूल में हर साल मनाया जाता है इस साल 2025 का यह महोत्सव 16 फरवरी रविवार को स्कूल प्रांगण में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के जनरल मैनेजर अनित कुमार व आकोदा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम को शुरू करने से पहले स्कूल के बच्चों द्वारा एक समूह गान के माध्यम से मुख्य अतिथियों का सम्मान करते हुए एक गीत पेश किया। तत् पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के सामने पुष्प अर्पित करके दीप प्रवजलित करके इस कार्यक्रम को आगे बढ़ने का कार्य किया।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नन्हे-नन्हे बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इन कार्यक्रमों में हमारे देसी हरियाणवी कल्चर, भ्रूण हत्या पर आधारित नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान, योग सहित अनेक प्रकार के ज्ञान वर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रत्येक कार्यक्रम में कोई न कोई संदेश समाज में बुराइयां दूर करने के लिए पेश किए गए और कार्यक्रमो में हरियाणवी झलक भी दिखाई दी कि हमें किस प्रकार से समाज में बुराइयों से दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम में इलाके के भारी संख्या में अभिभावक में छात्रगण उपस्थित रहे तथा इलाके के गणमान्य व्यक्ति, सरपंच,पूर्व सरपंच आदि ने भी कार्यक्रम में आनंद लेने व बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार झा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथियो ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाते कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और कहां कि इन नन्हे नन्हे बच्चों के हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है और हमें सीखना भी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य रामनिवास यादव ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की में हर क्षेत्र में क्षेत्र में आने वाले हर बच्चे को प्रशस्ति चिन्ह भेंट करके उनको सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के समापन समारोह पर स्कूल के सीईओ राकेश कुमार ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे स्कूल में आयोजित किए जाते रहते हैं।
अभिभावकों से भी उन्होंने अपील भी की किसी प्रकार की कोई भी अभिभावक कोई सलाह देना चाहे तो वह निशंकोच हमारे मैनेजमेंट कमेटी को अपनी सलाह दे सकता है। राकेश कुमार ने स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती तनु यादव व कार्यक्रम की विशेष तैयारी करने वाली अरुण मैडम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंचे सभी अभिभावक गणों व छात्रों का हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद करते हुए विदाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें