महेंद्रगढ़
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुडाना में कार्यक्रम का आयोजन कर जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र महक सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षाविद् और एडवोकेट मोती सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य जोगेन्द्र पाल ने बताया कि मॉडल संस्कृति स्कूल नारनौल में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र महक सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
जिसके चलते उसे विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया है। इस अवसर पर मुख्यातिथि एडवोकेट मोती सिंह ने महक सिंह को बधाई देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य जोगेन्द्र पाल, वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक माधव, भूपेन्द्र यादव, विक्रम सिंह, शिव सिंह, महेश कुमार व स्कूल का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें