महेंद्रगढ़
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपूरा में शुक्रवार के अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक सुरेश वर्मा ने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सांगरिया, खंड शिक्षा अधिकारी अलका श्योराण और एफएलएन जिला समन्वयक डॉ. विक्रम सिंह द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया था। इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य भाषाई विविधता और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के बारे में जागरुकता फैलाना था। इसी कड़ी में राप्रा पाठशाला ढाणी श्योपुरा में गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस के महत्व पर चर्चा औश्र अपनी मातृ भाषा को बचाने के लिए बच्चों, शिक्षक गण, एवं ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे रोजमर्रा की जिंदगी और अगली पीढ़ी तक मातृ भाषा का मान बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में अध्यापक सुरेश वर्मा ने स्कूली बच्चों के अभिभावक दादा-दादी, बुजुर्गो और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को लोकगीत, कहानी सुनाने जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रिक किया तथा अध्यापक सुरेश सांगवान ने मातृ भाषा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालकर मातृभाषा के पारिवारिक इतिहास से जुडी लोक कथाओं और वास्तविक जीवन की कहानियों, नैतिक शिक्षा और पारिवारिक इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सरपंच कर्मवीर सैनी, हरचंद, रामानंद,
जयभगवान और नंदलाल ने बच्चों को हरियाणावी भजन तथा लोक कथा सुनाकर अभिभूत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें