महेंद्र गढ़
क्षेत्र के गांव खुडाना में एडवोकेट मोती सिंह के भतीजे एडवोकेट टेकचंद उर्फ टिंकू ने शादी में एक रुपए व नारियल लेकर मिशाल पेश की है। इस मौके पर उन्होंने राजपूत भवन महेंद्रगढ़ के लिए 51 हजार रुपए व बाबा जयरामदास गौशाला में 11 हजार रुपए आर्थिक सहायता स्वरूप दिए गए है।
इस विषय में जानकारी देते हुए एडवोकेट मोती सिंह ने बताया कि टिंकू की शादी सावड निवासी तनु के साथ हुई है। 2 फरवरी को सावड से लग्न लेकर वधू पक्ष के लोग आए थे। कार्यक्रम में 1 रुपया व एक नारियल ही लग्न में लिया है और राजपूत समाज में बिना दहेज की शादी करके समाज को संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा एक अभिशाप है इसको खत्म करना ही होगा दहेज लेना व देना दोनों ही पाप है। मोती सिंह ने बताया कि इस संदेश को सार्थक करने के लिए हमने राजपूत भवन महेंद्रगढ़ को भी 51000 की आर्थिक सहायता दी है इसके साथ-साथ बाबा जयरामदास गौशाला खुडाना में भी 11000 रुपए की आर्थिक सहायता लग्न समारोह पर दी गई है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश जारी रहेगी कि हमारे समाज से दहेज रूपी कलंक मिटाया जाए। उन्होने सभी अभिभावकों से भी निवेदन करते हुए कहा कि बिना दहेज के ही शादी करनी चाहिए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए महेंद्रगढ़ के जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश, विधायक कंवर सिंह यादव, महेंद्रगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश सैनी,पूर्व मंत्री रनसिंह मांन, युवा भाजपा नेता पवन खैरवाल, सांसद चौधरी धर्मवीर के पुत्र मोहित चौधरी, पूर्व विधायक शशि परमार, राजपूत सभा के प्रधान सवाई सिंह, दीवान शेखावत, पाली के सरपंच देशराज फौजी, खुडाना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह,पाली के पूर्व सरपंच सुंदर सिंह,ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर,जिला पार्षद संतोष पीटीआई, ठाकुर विक्रम सिंह भिवानी, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी,मुन्ना शेखावत सहित इलाके के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें