शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

आकोदा में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, गांव मे ंशिव-पार्वती की निकाली गई झांकी

 

महेंद्रगढ़ 

गांव आकोदा स्थित गायत्री चेतना केंद्र एवं महाकाल मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए महाकाल मंदिर के सदस्य बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिव पार्वती की झांकी गाजे बाजे के साथ गांव की गलियों से होती हुई आकोदा बस स्टैंड महाकाल मंदिर एवं गायत्री चेतना केन्द्र में पहुंची और वहां पर शिव पार्वती का वरमाला सहित विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने डीजे पर नाचकर आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें