शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में 720 विद्यार्थियों ने लिया भाग

 

महेंद्रगढ़ 

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल आकोदा खरकड़ा में शनिवार को नए सत्र के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के क्षेत्र से विभिन्न गांवों से 720 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न गांवों से आए इन विद्यार्थियों का विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने स्वागत किया। 


राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार के स्कूलों से आए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए व उनके मुल्यांकन को परखने के लिए, उनकी प्रतिभा को जांचने के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के उन अभिभावकों का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने क्षेत्र के उन अभिभावकों का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में अपने बच्चों को भेजकर इस परीक्षा में अपना योगदान दिया। प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि स्कॉलरशिप परीक्षा में कक्षा प्रथम से नौंवी तक के विद्यार्थियों को मौका दिया गया था। 

जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेने पर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी जो अच्छी पढ़ाई कर सकता है व किसी आर्थिक कारण से वंचित है तो विद्यालय हर बच्चें के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने व हर बच्चें को शिक्षित करने के लिए विद्यालय सदा प्रयासरत है। अंत में उन्होंने स्कॉलरशिप परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अध्यापकों व नॉन टिचिंग स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें