शनिवार, 29 जून 2024

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा सेहलंग में ऑफिस असिस्टेंट अतर सिंह के सेवानिवृति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया सम्मानित

महेंद्र गढ़

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा सेहलंग में शनिवार को ऑफिस असिस्टेंट अतर सिंह के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि अतर सिंह ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में 36 साल अपनी सेवाए दी हैं। वे बहुत ही शांत स्वभाव, मृदु भाषी व हर प्रकार से बैंक ग्राहक को संतुष्ट करते थे। उन्होंने बताया कि आज इस रिटायरमेंट पार्टी पर हमको सम्मानित करके रिटायरमेंट किया जा रहा है तथा उन्होंने भगवान से कामना की कि आने वाले समय में वो स्वस्थ व समृद्ध रहे।

इस अवसर पर गांव खुडॉना पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके अतर सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार जाटव,के बी चौधरी,मोड़ी के शाखा प्रबंधक प्रमोद मंगल,सहायक प्रबन्धक सुप्रिया व अमित,गजेंद्र,अनिल कुमार, सतबीर बसई, जिले सिंह साहब,प्रवक्ता अमर सिंह,कनीना,बसई व खेड़ी शाखा सहित समस्त बैंक स्टाफ की इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

गुरुवार, 27 जून 2024

मलेरिया रोधक माह के तहत पाली पीएचसी के अंतर्गत आशा वर्कर को किया गया जागरूक

 

महेंद्र गढ़

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जून माह को मलेरिया रोधक माह के रूप में घोषित कर रखा है। इसी कड़ी में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मनीष यादव के आदेश व सीनियर मैडिकल ऑफिसर डॉ विक्रम की देख-रेख में डॉ आकाश गोयल व दिलबाग शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक ने पाली के अधीन सभी आशा वर्कर व स्टाफ को मलेरिया रोकथाम हेतू पूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि मलेरिया एनाफलीज मादा मच्छर के काटने से फैलता है। जब कोई मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काटता है तो खून चूसता है। वहीं मच्छर जब स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो कुछ मात्रा में पैरासइट उसके खून में छोड़ देता है जिससे वह भी मलेरिया ग्रसित हो जाता है। उन्होंने बताया कि मादा


एनाफीज सैकड़ों में अंडे देती है। जिसको हम नंगी आंखों से देख भी नहीं पाते। यही अंडे प्यूपा, फिर लारवा, फिर मच्छर का रूप धारण कर लेते है। हमें अपने घरों व घरों के आस-पास पानी इक्ट्ठा नहीं होने देना है और यदि पानी इक्ट्ठा है तो उसमें कोई भी तेल जैसे सरसों, मिटी या काला तेल पानी में डाल सकते है। जिसे लारवा पानी स्तह पर नहीं आ पाता व अपने आप नष्ट हो जाता है। इसी प्रकार घरों में कुलर, गमलो, छत पर ढक्कन,टायर या दूसरे कंटेनर में पानी कई दिनों तक इक्टठा न होने दे। सप्ताह में एक बार टैंक व कूलरों में पानी को सूखाकर व साफ करके ही दोबारा से पानी डाले ताकि मच्छर न पनप सके। उन्होंने बताया कि मलेरीया रोकथाम हेतू उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कर्मचारी नियुक्त है जो अपने अधीन क्षेत्र में रोग ग्रसित व्यक्ति की रक्त पट्टीका घरों में जाकर बनाते है। और लैब में ट्रेस्ट करवाते है। किसी व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर नि:शुल्क में दवा दी जाती है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के घरों के आस-पास दवा की छिड़काव भी किया जाता है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।  इस मौके पर डीएस संदीप, एमपीएचडब्ल्यू फते सिंह, मन्नू, पूनम,संतोष,रेणु, भतेरी देवी, जोगेंदर सिंह आशा ब्लॉक कोर्डिनेटर, अंशु मित्तल, सहित अन्य आशा वर्कर व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधीश ने मेडिकल फार्मेसी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश किए पारित

 

नारनौल, 27 जून

जिलाधीश मोनिका गुप्ता ने सीआरपीसी की धारा-133 के तहत आदेश पारित कर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के नियम 1945 के अनुसार शेड्यूल एक्स या एच औषधियां बेचने वाले जिला के सभी मेडिकल फार्मेसी दुकानदार को अपनी दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए सभी मेडिकल फार्मेसी दुकानों के मालिकों को एक महीने का समय दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जिला औषधि नियंत्रक प्राधिकरण सीडब्ल्यूपीओ द्वारा कभी भी चेक किया जा सकता है। यदि कोई मेडिकल फार्मेसी दुकान मालिक आदेश का पालन करने में विफल रहता है तो ऐसे व्यक्ति मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

शेड्यूल एक्स में नारकोटिक और साइक्लॉजिकल दवाएं आती है‌। ये अत्यंत प्रभावी और नशीली भी होती है। ये दवाएं सीधे दिमाग पर प्रभाव करती है, जिसके चलते गलत खुराक व ओवेरडोज़ के कारण यह घातक भी साबित हो सकती है।

बुधवार, 26 जून 2024

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध एवं व्यापार रोकथाम दिवस कार्यक्रम आयोजित नशे की बुरी आदत से दूर रहना ही चाहिए : जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा

 


नारनौल, 26 जून
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति केंद्र की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज बाल भवन में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध एवं व्यापार रोकथाम दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि व पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने की।


मुख्यातिथि अमित शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त करने में आज की पीढ़ी के लड़के व लड़कियों का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। लड़कियां जैसे बहन, बेटी व पत्नी के रूप में अपने परिवार के बुजुर्ग, पति व बेटे को इस नशे रूपी दानव से दूर रख करके इस नशा मुक्ति अभियान में पूर्ण सहभागिता कर सकती है। इसी प्रकार नवयुवकों को स्वयं तो इस नशे की बुरी आदत से दूर रहना ही चाहिए, साथ ही साथ अपने आस-पास के लोगों व दोस्तों को इस नशे की बुरी आदत से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि “नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। हर दिन इस दानव का सामना करना पड़ रहा है और दिन-प्रतिदिन यह अधिक विकराल रूप धारण करता जा रहा है। उन्होंने नशें को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की। चाहे समाज के किसी भी वर्ग से संबंध रखता हो व किसी आयु वर्ग का हो। बच्चों का कर्तव्य बनता है कि वे इस लत् से बचपन से ही दूर रहें। नव युवकों को चाहिए कि स्वस्थ समाज के लिए नशें की दलदल से बचकर इस समाज की उन्नति के लिए आगे बढ़ना है जैसा संकल्प लेकर जीवन में सफल होना है। बुर्जुगों का भी यह कर्तव्य बनता है कि स्वयं को नशे की बुराई से दूर रखकर समाज को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम शर्मा ने अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। 
कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र से परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा ने बताया कि इस केन्द्र में नशे से पीड़ित व्यक्तियों को दाखिल करके उनका निशुल्क ईलाज किया जाता है। नशे के आदि लोगों को इस केन्द्र का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गत् वर्ष 2023-24 में कुल 244 मरीज आए जिसमें 197 मरीजों ने दाखिल होकर व 47 मरीजों ने बिना दाखिला हुए ईलाज करवाया। अन्त में उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, तीरन्दाजी कोच सुरेन्द्र शर्मा, परामर्शदाता जयपाल सिंह, लेखाकार दिनेश शर्मा के अलावा जिला बाल कल्याण परिषद व नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।




मंगलवार, 25 जून 2024

आकोदा सरकारी स्कूल का नाम होगा स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री दुलीचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा

 


महेंद्र गढ़

आकोदा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का नाम बदलकर अब सरकार की तरफ से स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री दुलीचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा कर दिया गया है। बता दे कि गांव आकोदा की पंचायत ने गांव के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखने की मांग की गई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए विभाग की तरफ से गांव के स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री दुलीचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा रखने की अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद से गांव में खुशी का माहौल है। सरकार के द्वारा इसी वर्ष से इस स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्ज दिया गया है। जिससे आस-पास के करीब 15 गांवों के विद्यार्थियों का इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इंग्लिस मीडियम स्कूल न होने व वर्तमान समय को अंग्रेजी माध्यम की मांग को देखते हुए वे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी विद्यालयों में भेजने के लिए मजबूर थे। 

लेकिन अब सरकार की तरफ से गांव में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलकर लोगों की समस्या का काफी हद तक समाधान कर दिया है। अभिभावकों ने बताया कि उन्हें मजबूरी वश अपने बच्चों की पढ़ाई पर भारी भरकम फीस अदा करनी पड़ रही है। इससे पहले महेंद्रगढ़ में ही मॉडल संस्कृति स्कूल था। जो जहां से करीब 18 किलोमीटर दूर है वहीं यातायात की कोई विशेष व्यवस्था न होने की वजह से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजने में असमर्थ थे। लेकिन अब गांव के ही स्कूल के मॉडल संस्कृति स्कूल बना दिया गया है। जिससे उनके पैसे की बचत भी होगी व बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। वहीं अब ग्राम पंचायत की मांग पर विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रख दिया गया है। जिससे बच्चों में देश भक्ति की भावना भी बढ़ेगी।

बसई में ग्रामीणों ने जोहड़ की मरम्मत के लिए भेजे गए एस्टीमेंट को जल्द से जल्द पास करवाकर शुरू करवाने की उठाई मांग

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव बसई स्थित जोहड़ में भरे गंदे पानी पंचायत ने ट्रैक्टरों व पंप सेट की मदद से खाली करवा दिया है। लेकिन अभी जोहड के अन्दर करीब 10-10 फीट की गाद भी जमा पड़ी हुई है। जिसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक कर सरकार व प्रशासन से जल्द से जल्द पंचायत को अनुमति देकर जोहड की गाद को साफ करवाने की मांग की है। इसके अलावा जोहड़ के चारों तरफ की चार दिवारी भी जर्जर अवस्था में है। जिसको भी ठीक करवाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जोहड़ में दो-तीन बार हादसे हो चुके है। पिछले वर्ष ही एक व्यक्ति अपनी गाड़ी सहित जोहड़ के अंदर गिर गया था। जिसमें चालक की मौत हो गई थी। जोहड़ में इस प्रकार के हादसाें को रोकने व ज्यादा से ज्यादा पानी भरने को लेकर उसके अंदर जमा गाद को निकलाना जरूरी है। ताकि अधिक से अधिक पानी को स्टोर किया जा सके। सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत की लिमिट पांच लाख रुपए तक की होती है। जिसमें उन्होंने जोहड़ के पानी को खाली करवा दिया है। अब इसकी छटाई व मरमत को लेकर करीब सवा करोड़ रुपए का एस्टीमेंट बनाकर भेजा हुआ है जैसी की सरकार की तरफ से ग्रांट पास हो जाएगी जोहड़ की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोहड़ की समस्या को लेकर उन्होंने सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से भी बात की है।

इस अवसर पर आज रामचंद्र फौजी सूरजभान छतर सिंह फौजी राजेंद्र पंच सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह समाज सेवी सुनील तंवर सोनू तंवर राजकुमार शर्मा मुकेश बीडीसी सदस्य दिलीप शेखावत पप्पू यादव यशपाल नरेन मोनू राहुल गोविंद सहित समस्त ग्रामीण वहां पर छोड़ में उपस्थित होकर सरकार से जोहड़ की रिपेयरिंग की मांग की है। प्रस्ताव को सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से मार्क करवाकर ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड़ कर दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार व प्रशासन को इस तरफ जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।

अगर समय रहते जोहड की ग्रांट पास नहीं हुई तो बरसात के मौसम में जोहड़ दोबारा से पानी का भर जाएगा। जिसे खाली करवाने में पंचायत को फिर से भारी पैसा खर्च करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन व सरकार से जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान देने की मांग की। इस अवसर पर रामचंद्र फौजी, सूरजभान, छतर सिंह फौजी, राजेंद्र पंच, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, समाज सेवी सुनील तंवर, सोनू तंवर, राजकुमार शर्मा, मुकेश बीडीसी सदस्य, दिलीप शेखावत, पप्पू यादव, यशपाल, मोनू, राहुल, गोविंद सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की बैठक जिला की सभी मुख्य सड़कों पर स्पीड की लिमिट निर्धारित, लिमिट तोड़ी तो होगा चालान

 




नारनौल 25 जून। 
सड़क सुरक्षा लोगों के जीवन से जुड़ा सबसे अहम मुद्दा है। ऐसे में जिला में सड़क पर चलते समय हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे यातायात नियमों की पालना करें। जिला के सभी मुख्य सड़कों पर स्पीड की लिमिट निर्धारित कर दी गई है। सभी नागरिक इनका पालन करें। अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता तो अधिकारी कड़ाई के साथ नियमों को लागू करवाएंगे। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए।एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल व कॉलेज की बसों की चेकिंग करें। पिछले माह आरटीओ द्वारा 390 बसों की चैकिंग की गई जिसमें से 25 बसें निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं थी। इनका चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अभियान चलाकर बसों की चैकिंग की जाए। 


उन्होंने आम नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे वाहन चलाते समय वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहनों को चलाते समय हैल्मेट पहने। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालोें का‌ चालान किया जाए।उन्होंने कहा कि समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करें। नई अनाज मंडी में हर सप्ताह होने वाली पासिंग प्रकिया के दौरान चालकों की आंखों की जांच करवाई जाए साथ ही जागरूक अभियान भी चलाया जाए।एडीसी ने कहा कि लोगों को हाईवे के संबंध में कोई परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करें। यह पूरे देश में एक ही नंबर है। सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए इस नंबर पर डायल किया जा सकता है।इस बैठक में कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी सुरेश कुमार तथा आरटीओ मनोज कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।



सोमवार, 24 जून 2024

एसडीएम ने 'समाधान शिविर' में सुनीं लोगों की समस्याएं समाधान शिविर में कुल 25 शिकायतें, इनमें अधिकतर का मौके पर ही किया समाधान

 


महेंद्रगढ़ 24 जून। 
एसडीएम संजीव कुमार ने आज समाधान शिविर में 25 लोगों की शिकायतें सुनी इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया व बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।


सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में अब हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक उप मंडल स्तर पर इसी जगह समाधान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी।इन शिविरों में जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग व विधवा पेंशन से संबंधित मामलों की सुनवाई भी होगी।इस मौके पर एसईपीओ मोहनलाल , एसईपीओ प्रवीण कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, जिला कल्याण विभाग से ममता, पशुपालन विभाग से कुलदीप शर्मा, आशुलिपिक ब्रह्मानन्द, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से प्रवीण यादव, क्रीड विभाग से अनिता सैनी व रवि तंवर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।




रविवार, 23 जून 2024

खुडाना बास की ढाणी खड़गवांन में आगजनी की घटना में झूलसे एक परिवार के चारों सदस्यों ने एक के बाद एक उपचार के दौरान तोड़ा दम, रविवार को गांव खुडाना में किया गया अंतिम संस्कार -

महेंद्रगढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना बास की ढाणी खड़गवांन में गत दिनों एक घर की रसोई में हुई आगजनी की घटना में झूलसे दम्पत्ति व उसके दोनों बच्चों ने शनिवार देर रात तक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दे कि गत बुधवार को आगजनी की घटना घटी थी। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद परिजन चारों घायलों को रोहतक पीजीआई में उपचार के लिए लेकर गए।शनिवार को दो-तीन, दो-तीन घंटे के बाद परिवार के चारों सदस्यों ने एक के बाद एक ने दम तोड़ दिया। रविवार को चारों के शवों को गांव में लाकर अंतिम संस्कार किया गया। एक ही परिवार से चार सदस्यों की मौत होने के बाद से गांव इलाके में चारों तरफ सनाटा छाया रहा। वहीं आकोदा में खुडाना रोड की तरफ की मार्केट भी पूर्ण रूप से बंद रही। 

मृतक विजेन्द्र के पिता 72 वर्षीय सूरजभान ने बताया कि वह कॉपर में स्थित कम्पनी में कार्य करता था। विजेन्द्र की प्रवरिश कॉपर में ही हुई थी। जिसने अंग्रेजी विषय में डबल एमए की हुई थी। सूरजभान ने बताया कि उसकी रिटायरमेंट के बाद भी विजेन्द्र अपने बच्चों व पत्नी के साथ कॉपर में ही रह रहा था। जो वहां पर एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के तौर पर नौकरी कर रहा था। वहीं उसकी पत्नी मंजू की भी राजस्थान में आंगनवाड़ी केन्द्र में नौकरी लग गई थी। गर्मियों की छुटि्टयों के चलते विजेन्द्र अपने दोनों बच्चों व पत्नी मंजू के साथ गांव खुडाना बास में अपने माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए आया हुआ था। बुधवार को ही विजेन्द्र को अपने परिवार के साथ कॉपर वापस जाना था लेकिन सुबह के समय ही गैस लिक होने की वजह से परिवार के साथ यह हादसा हो गया। जिसमें चारों की जान चली गई है। 

खुडाना निवासी विजेन्द्र की शादी 1999 में रामलीला बास निवासी मंजू के साथ हुई थी। जिनके दो बच्चें एक लड़का रोहित व एक लड़की चंचल थे। जिनके साथ व काॅपर में ही रह रहे थे। विजेन्द्र के पिता सूरजभान नौकरी से रिटायरमेंट के बाद अपने गांव वापस आ गई। विजेन्द्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कॉपर में ही अपना जीवन यापना करने लगा। जो गर्मियों छुटि्टयों व कार्यक्रमों में ही गांव में आता था। लेकिन इस बार विजेन्द्र के परिवार के साथ हुई घटना ने परिवार के चारों सदस्यों की ही जान ले ली। मृतक के पिता सूरजभान ने बताया कि विजेन्द्र का बेटा रोहित डॉक्टर बनना चाता था लेकिन इस हादसे की वजह से उसकी मौत हो गई व रोहित का सपना सपना बनकर ही रह गया। जिससे परिवार के अन्य सदस्यों में शौक की लहर है। 

खुडाना में आगजनी की घटना में झूलसे एक ही परिवार के चारों सदस्यों का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। चाेरों सदस्यों की मौत की सूचना के बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगों व गांव के लोगों ने मृतकाे को श्रद्धांजलि दी व इस दुख के संकट में मृतक विजेन्द्र के माता-पिता को शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान श्रद्धांजलि देने वालों में सांसद चौधरी धर्मवीर के सुपुत्र मोहित, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन डालू सिंह, इनेलो के प्रेस प्रवक्ता लाला बसई, राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बसई, पूर्व एसडीएम संदीप सिंह, पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक के सुपुत्र अनिल कौशिक, सूंडा राम ट्रस्ट के संचालक एवं समाज सेवी संदीप  मालडा, संस्कार भारती स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमपाल सिंह, खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, गांव गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, ब्लॉक समिति जिला उपाध्यक्ष  प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, मनजीत सिंह,  पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के भाई राजू शर्मा

निगरानी कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सरपंच मलखान सिंह पाली, डॉक्टर भूप सिंह महेंद्रगढ़, ठेकेदार दिनेश सिंह, बास के सरपंच रतन सिंह, बीएस स्कूल के चेयरमैन पवन सिंह तंवर, मनजीत प्रधान, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, महेंद्र सिंह चोटीवाला, एडवोकेट विनोद सिंह, राजपूत सभा के पूर्व प्रधान बीरेंद्र सिंह तथा आकोदा पुलिस चौकी का स्टाफ सहित भारी संख्या में लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।




शुक्रवार, 21 जून 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वन विभाग की ओर से बड़कोदा में लगाए 550 पौधे प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी : ओम प्रकाश यादव

 नारनौल

 प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। यह बात पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज वन विभाग की ओर से गांव बड़कोदा के खेल स्टेडियम में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण करते हुए कही। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) भी मौजूद थी। इस मौके पर 550 पौधे लगाए गए।

पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण में असंतुलन बढ़ रहा है। इसी कारण साल दर साल तापमान में वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप जितने भी पौधारोपण करें उसकी बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें। खेल स्टेडियम में जब यह सभी पौधे बड़े हो जाएंगे तो यहां पर सुबह शाम सैर करने व योग करने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, रेंज ऑफिसर रजनीश कुमार, डिप्टी रेंजर संदीप, वन दरोगा अमित कुमार, वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

नायब तहसीलदार ने 'समाधान शिविर' में सुनीं लोगों की समस्याएं समाधान शिविर में कुल 24 शिकायतें, इनमें अधिकतर का मौके पर ही किया समाधान

 


महेंद्रगढ़ 
नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार ने आज समाधान शिविर में 24 लोगों की शिकायतें सुनी इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया व बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।
सरकार के निर्देशानुसार चल रहे समाधान शिविर में अब हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक उप मंडल स्तर पर इसी जगह समाधान शिविर लगाया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी।
इन शिविरों में जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग व विधवा पेंशन से संबंधित मामलों की सुनवाई भी होगी।
इस मौके पर बिजली विभाग से एसडीओ सुनील कुमार,एसईपीओ मोहनलाल , जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, जिला कल्याण विभाग से ममता, पशुपालन विभाग से कुलदीप शर्मा, आशुलिपिक ब्रह्मानन्द, डीईओ नितिन, क्रीड विभाग से अनिता भालोठिया व रवि तंवर बसई के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।

गुरुवार, 20 जून 2024

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 

महेंद्र गढ़

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल आकोदा खरखडा में गुरुवार को दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके चलते विद्यालय में 19 व 20 जून को दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन मे 21 जून को वार्षिक याेग दिवस मनाने का सुझाव दिया था क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और दुनिया के कई हिस्सों में इसका विशेष महत्व है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने किया। विद्यालय के सीईओ ने बताया कि योग से व्यक्ति का शरीर बलवान व मजबूत बनता है योग से शरीर निरोग रहता है। इसलिए हर व्यक्ति को सुबह कम से कम 30 मिनट योग अवश्य करना चाहिए। 

विद्यालय में योग प्रशिक्षण में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि इस  दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ से एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा चेतना व मधु व छात्र कृष्ण कुमार व मोहित की टीम ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को दो दिन का योग प्रशिक्षण देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि यह कदम मानव जाति को स्वस्थ व निरोग बनाने में अह्म योगदान का हिस्सा है। प्राचार्य ने योगा टीम का धन्यवाद किया इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

बुधवार, 19 जून 2024

आग की चपेट में आने से दंपत्ति व दो बच्चें हुए घायल, चिकित्सकों ने प्राथिमक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव बास खुडाना की ढाणी खड़कवान में अज्ञात कारणों के चलते रसोई घर में आग लगने से एक परिवार के चार लोगों के झूलसने का मामला प्रकाश में आया है। झुलसने वालों में दंपती और उनके बेटा-बेटी शामिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए उपनागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। बता दे कि गर्मियों की छुट्‌टी मनाने घर पर आई दम्पत्ति व उसके दोनों बच्चों पर बुधवार को कहर टूट पड़ा है। परिवार के चारों सदस्य बुरी तरह से आग में झूलस गए है। जिनका उपचार रोहतक स्थित पीजीआई में किया जा रहा है।

खुडाना निवासी डॉ. नरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई विजेन्द्र राजस्थान के कॉपर में रहता है। जहां पर वह एक प्राईवेट स्कूल में शिक्षक है तथा उसकी भाभी भी राजस्थान में ही आंगनवाड़ी वर्कर है अभी छुट्टियों में वह लगभग 10 दिन पहले गांव आए थे। बुधवार को सुबह करीब 8:30 बजे उसका भाई-भाभी व दोनो बच्चें रसोई में थे। इस दौरान जब उन्होंने गैस चलाने का प्रयास किया तो एकदम से रसोई में आग लग गई। जिसकी वजह से चारों के चारों आग में झुलस गए। घायलों के परिजन डॉ. नरेन्द्र ने बताया कि उसके भाई का परिवार सुबह 8:30 बजे रसोई में चाय-नाश्ता करने के लिए गया था। इस दौरान रसोई में गैस चलाते वक्त अचानक से पूरी रसोई में आग लग गई। उन्होंने बताया कि शायद रसोई में सिलेंडर की गैस लीक हो गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में उसका भाई विजेन्द्र, 44 वर्षीय भाभी मंजू, 14 वर्षीय बेटा रोहित व 11 वर्षीय बेटी चंचल आग की चपेट में आ गए। जिन्हें उपचार के लिए महेंद्रगढ़ उपनागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

मंगलवार, 18 जून 2024

एसडीएम ने 'समाधान शिविर' में सुनीं लोगों की समस्याएं

 

महेंद्रगढ़ 18 जून।
एसडीएम संजीव कुमार ने आज एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर में 52 लोगों की शिकायतें सुनी। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया व बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देश पर अब हर रोज सुबह 9 से 11 बजे तक उप मंडल स्तर पर इसी जगह समाधान शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी।
इन शिविरों में जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग व विधवा पेंशन से संबंधित मामलों की सुनवाई भी होगी।
इस मौके पर पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ बलजीत,कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद,नगर पालिका से सोनू, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, जिला कल्याण विभाग से ममता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी,आशुलिपिक ब्रह्मानन्द, डीईओ नितिन, क्रीड विभाग से अनिता व रवि के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थें।

सोमवार, 17 जून 2024

गांवों में कैंप का आयोजन कर परिवार पहचान पत्र में त्रुटिया दूर करने व पेंशन बनाने का किया जा रहा है कार्य

 

महेंद्र गढ़

हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग आदि पेंशन बनाने का कार्य गांवो में कैंप लगाकर किया जा रहा है। जिसके चलते हर गांव में रोजाना लगभग 15 से 20 तक नागरिक कैंपों में पहुंच रहे हैं और इन कैंपों का लाभ उठा रहे हैं। क्षेत्र के गांव बसई, खुडॉना व आकोदा में लगातार आज चौथे दिन भी जारी रहा। इस कैंप का आयोजन 22 जून तक लगातार जारी रहेगा। नागरिक संसाधन सूचना विभाग के क्षेत्रीय मैनेजर रवि सिंह तंवर बसई ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चार दिनों का कैंप में हमने लगभग इन तीनों गांवों को मिलाकर लगभग 20 बुढ़ापा व अन्य पेंशन बनाने का कार्य किया है इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि इन तीनों गांव में ही लगभग 150 के करीब लोगों ने मौके पर पहुंचकर अपनी उम्र का सत्यापन भी करवाया है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में किसी प्रकार की भी किसी भी नागरिक को अगर कोई त्रुटि है या संदेह है तो मोके पर पहुंचकर बिना कोई फीस दिए नि:शुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

प्रबंधक रवि सिंह ने बताया कि लगभग हर समस्या का समाधान है जो कि परिवार पहचान पत्र कैंप में किया जा रहा है फिर भी अगर किसी नागरिक को यहां पर समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो उसके लिए जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर भी एसडीम महोदय के नेतृत्व में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ ब्लॉक के कोई भी नागरिक जिसको इनके अलावा कोई दिक्कत है वह कार्यालय दिवस में 9 से 11:00 बजे तक समाधान शिविर महेंद्रगढ़ कोर्ट में रूम नंबर 123 में जाकर हर प्रकार की समस्या का समाधान वहां पर करवा सकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य  कैंपों में नि:शुल्क होते हैं किसी प्रकार का भी किसी को कोई शुल्क न दे, सोमवार को उन्होंने गांव बसई, खुडॉना,आकोदा सहित कई गांवो के कैंप में जाकर निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित स्टाफ को निर्देश भी दिए की किसी भी नागरिक को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर प्रबंधक रवि सिंह तंवर, मास्टर मदन सिंह, मास्टर मनोज, ऑपरेटर योगेश सिंह तंवर खुडॉना, आकोदा ऑपरेटर रोहित, बसई से युद्धवीर आदि उपस्थित रहे।

योग के माध्यम से हृदये रोग, मधुमेह व अस्थमा जैसी बीमारियों पर किया जा सकता है काबू- रामचरण यादव

 

गांव आकोदा में गायत्री चेतना केंद्र एवं शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन भी लोगों ने बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिया। सोमवार को केंद्र के सदस्य रामचरण यादव ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन शिविर में लोगों की संख्या बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को योग से शरीर में होने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया।

शिविर में सोमवार को रामचरण यादव ने बताया कि योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है। हृदय रोग, मधुमेह और अस्थमा जैसी कई अन्य बीमारियों के लिए योग की सलाह दी जाती है। योग रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और श्वसन संबंधी विकारों को भी दूर करता है। इसलिए अगर आप रोजाना योग करेंगे जो आप स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर एक सप्ताह के लिए योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अगर इसी प्रकार से लोगों की रूचि बड़ी तो शिविर को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उनका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से होने वाले लाभों से अवगत करवाकर रोगों से मुक्त करना है। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चें उपस्थित रहे।

समाज सेवी मास्टर दिनेश कुमार की दादी के निधन को लेकर गणमान्य लोगों ने उनके निवास पर पहुंच दी श्रद्धांजलि

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा ढाणी निवासी हुक्का चौक प्रधान एवं समाज सेवी मास्टर दिनेश कुमार की 98 वर्षिय दादी कडिया देवी के निधन के बाद से उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए गणमान्य लोग पहुंच रहे है।

सोमवार को भी भाजपा के पूर्व जिला प्रधान कंवर सिंह यादव, वार्ड नम्बर तीन से जिला पार्षद संतोष कुमार पीटीआई, पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के भाई राजेन्द्र शर्मा, भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह उर्फ बनवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कडिया देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल दी व शोक संतप्त परिवार को इस दुख के संकट से उभरने व दिवंग्त आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए भगवान से प्रार्थना की। कडिया देवी गांव की सबसे उम्र दराज महिला थी। जो सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेती थी। गांव की महिलाए भी रीतिरिवाजों को जानने के लेकर अकसर उनके पास आती रहती थी व कडिया देवी सभी को उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देती थी। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उनके निवास स्थान पर पहुंच शौक व्यक्त कर रहे है।

शनिवार, 15 जून 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर आकोदा में पंचायत ने बैठक कर प्रस्ताव किया पास

 

महेंद्र गढ़

जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने व गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में गांव आकोदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए पंचायत से जमीन की मांग भी की गई है। 

ताकि गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलकर गांव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। जिसको लेकर गांव आकोदा में सरंपच शर्मिला देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से गांव में एक एकड़ जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम करने पर सहमति बनाकर प्रस्ताव पास किया गया है। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने के बाद जहां आकोदा गांव की करीब 8 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। वहीं आस-पास के गांव के लोगों को भी काफी फायदा होगा। इस अवसर पर पंच गजराज, सोमबीर, सुशीला, मुनेश, सुमन, महीपाल यादव, परमजीत, सज्जन आदि उपस्थित रहे।

आकोदा की सबसे बड़ी उम्र की महिला कड़िया देवी का निधन

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा ढाणी निवासी हुक्का चौक प्रधान एवम समाजसेवी मास्टर दिनेश कुमार की दादी माँ एवं गांव की सबसे बड़ी उम्र की महिला 98 वर्षीय श्रीमती कड़िया देवी धर्मपत्नी स्व श्री सांवत सिंह नंबरदार ढाणी आकोदा शनिवार शाम के समय देवलोक गमन कर गई।


उनका अंतिम संस्कार गांव आकोदा में रविवार को सुबह 8 बजे किया जाएगा भगवान उनकी  आत्मा को शांति प्रदान करें।और अपने शुभ चरणों में स्थान प्रदान करें।

शुक्रवार, 14 जून 2024

नशा नाश की जड़ हैं इसे उखाड़ फेंको - उज्ज्वल कुमार

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के उज्जवल कोचिंग सेंटर पर शुक्रवार को महेंद्र गढ़ सदर थाना के सब इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार ने बच्चों को नशा मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा नाश की जड़ है इसको जड़ से उखाड़ना होगा। शुक्रवार को उज्जवल कोचिंग परिसर में महेंद्र गढ़ के सब इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार पहुंचे और वहां पर उन्होंने उपस्थित बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह महीना नशा मुक्ति पखवाड़े के तहत मनाया जा रहा है जो की 12 जून से शुरू किया गया है। 

उन्होंने युवाओं को शपथ दिलाई कि हम कोई भी नशा नहीं करेंगे और ना ही परिवार में किसी को करने देंगे।मित्र, रिश्तेदार या परिवार में कोई नशा करता है तो उसको भी नशे की बुराइयां बता कर नशे को छुडवाने की कोशिश करेंगे। 

उन्होंने बताया कि युवा देश की रीड होते हैं।जब रीड की हड्डी ही खोखली हो जाएगी तो इंसान भी खोखला हो जाता है इसी तरह किसी भी नागरिक को खास कर युवा बच्चों को नशे की हर प्रकार की लत से चाहे वह बीड़ी, सिगरेट,शराब या अन्य कोई भी नशा हो किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। 

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा अगर किसी प्रकार की शंका व समाधान के बारे में पूछना चाहे तो पूछ सकता है कोचिंग सेंटर में आए उपस्थित लड़के व लड़कियों ने भी एक मित्र भाव से सब इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार के साथ  विचारों का आदान-प्रदान भी किया। बच्चों ने भी पुलिस प्रशासन से मैत्री भाव के साथ जो जानकारी नशा संबंधी या अन्य कोई थी सब जानकारी ली।

उज्जवल कुमार सब इंस्पेक्टर ने भी सभी बच्चों को प्रेम भाव से समझाया और बताया कि नशा नाश की जड़ है किसी प्रकार का भी नशा किसी भी युवा को नहीं करना चाहिए अगर आपको कहीं लगता है कि कोई आदमी या कोई नागरिक नशे का कारोबार करता है तो उसकी तुरंत सूचना आप मुझे दे सकते हो।अंत में उज्ज्वल अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत सिंह तंवर ने भी पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया और बच्चों का भी हौसला अफजाई करते हुए बताया कि किसी भी बच्चे को कोई नशा नहीं करना है।

जिस पर बच्चों ने भी एक मत होकर शपथ खाई कि हम किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे तथा परिवार व मित्रों को भी नहीं करने देंगे। हेमंत सिंह ने पुलिस प्रसासन का धन्यवाद करते हुए आग्रह भी किया कि समय समय पर हमारे सेंटर पर इस प्रकार से बच्चो को जागरूक व उत्साहित करते रहे।

इस अवसर पर समस्त कोचिंग सेंटर के बच्चे,कोचिंग सेंटर का स्टाफ व  पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा

प्रख्यात कथा वाचक आचार्य बजरंग शास्त्री बाबा जयराम दास की स्मृति में 17 जून को पाली में करेंगे संकीर्तन

 


महेंद्र गढ़

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के प्रख्यात संत बाबा जयराम दास जी की स्मृति में दिव्य संकीर्तन महोत्सव व उनके दिव्य आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणा से बाबा जयराम दास जी मंदिर पाली महेंद्रगढ़ में 17 जून 2024 सोमवार को रात्रि 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक दिव्य संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

उक्त संकीर्तन महोत्सव में प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय आचार्य पं.बजरंग शास्त्री जी महाराज  एवं मनीष शास्त्री जी अपनी अपनी मधुर वाणी से भक्तों को अमृत रस का पान करायेंगे। पाली मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि आप आप सभी धर्म प्रेमी भक्तजन भजनों का आनंद लेने के लिए एवंम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अधिक स अधिक संख्या में पहुंचे एवं धर्म लाभ उठाएं।  संजय अग्रवाल पाली वाले ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया जाएगा एवं सुंदर अमृतमय भोग लगाया जाएगा। इस पावन दिव्य कीर्तन के आयोजक ( करने वाले एवं कराने वाले ) स्वयं बाबा जयराम दास जी हैं और उनके आशीर्वाद से ही यह आयोजन हो रहा हैं। मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि बाबा के मंदिर में जो भक्त श्रद्धा से अपनी हाजिरी लगाते हैं, बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और उनके भंडार भरते हैं इसलिए सभी  श्रद्धालु एवं धर्म प्रेमी भक्त जन अधिक से अधिक संख्या पहुंच कर भजनों का आनंद एवं धर्म लाभ उठाएं

गुरुवार, 13 जून 2024

आकोदा चौकी के पास घायल नंदी को पुलिस टीम व गौरक्षक टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद भेजा सतनाली गौशाला

 

महेंद्र गढ़ 

आकोदा चौंकी के पास घायल अवस्था में पड़े नंदी महाराज को गौ रक्षक टीम व पुलिस प्रशासन ने प्राथमिक उपचार करवाकर सतनाली स्थित श्री श्याम गौसेवा धाम में भिजवाया है। पुलिस चौकी के हवलदार सत्यव्रत ने बताया कि उन्हें 12 जून कर रात्रि करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक नंदी महाराज घायल अवस्था में पड़े हुई है।

जिसके बाद उन्होंने पशु चिकित्सक डॉ. मोहित जांगड़ा व गौ रक्षक आकोदा निवासी संदीप जैलदार को सूचना दी। सूचना के बाद गौरक्षक टीम व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल नंदी महाराज को प्राथमिक उपचार दिया व गुरुवार सुबह एम्बुलेंस की मदद से नंदी महाराज को सतनाली स्थित श्री श्याम गौसेवा धाम में भिजवाया है। जहां पर उनका आगे का उपचार किया जाएगा। इस दौरान डॉ. मोहित जागड़ा ने आमजन से अपिल की इस प्रकार से घायल गौवंश के बारे में सूचना देने व उनका उपचार करवाकर गौशालाओं में भिजवाने की अपील की। ताकि घायल गौवंश का समय पर उपचार हो सके व उनकी जान को बचाया जा सके।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा पाली अपने नए भवन में स्थानांतरित।

 

महेंद्रगढ़,12 जून।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा पाली को आज अपने नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।नवनिर्मित भवन का उद्घाटन  बैंक के रेवाड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सी जे खुराना ने अपने कर कमलों से किया।मुख्य प्रबंधक सुनील मालिक भी इस अवसर पर उनके साथ थे।बाबा जयराम दास समिति के पदाधिकारी,ग्राम पाली और धौली के सरपंचों क्रमश  देसराज और मास्टर अमित के अलावा बड़ी संख्या में बैंक के अनेक ग्राहक और अन्य ग्रामवासी समारोह में मौजूद थे।शाखा पाली के प्रबंधक जितेंद्र यादव, रिवासा के प्रबंधक नितिन,महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश,क्षेत्रीय कार्यालय रेवाड़ी के वरिष्ठ प्रबंधक रवि यादव,बसई शाखा के प्रबंधक दीपक और शाखा आकोदा के प्रबंधक राम अवतार गिल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सबसे पूर्व बाबा जय राम दास समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सी जे खुराना को  बाबा जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।तदोपरांत ग्राम पाली और धौली के सरपंचों ने पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री खुराना ने बैंक की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वे किसान क्रेडिट कार्ड के साथ साथ अपनी अन्य जरूरतों यथा ट्रैक्टर,कृषि यंत्रों की खरीद,सिंचाई,ग्रामीण भंडारण,कोल्ड स्टोरेज,डेयरी विकास इत्यादि गतिविधियों हेतू भी ऋण प्राप्त कर सकते  हैं।

एसएमएसई क्षेत्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सूक्ष्म,लघु एवम मध्यम उद्योगों के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।अतः ऐसे ऋण प्राप्त कर वे रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपनी विशेष भागीदारी सुनिश्चित करें।उन्होंने जानकारी दी  कि उनके बैंक ने जी एस टी एक्सप्रेस और ट्रेड ग्रोथ नाम से ग्राहक उन्मुख योजनाएं बनाई हैं जिनमें सरल औपचारिकताओं के साथ आसान शर्तों पर व्यापार और उद्योगों हेतू ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसी प्रकार बैंक के पास व्यापारी क्रेडिट कार्ड और जनरल क्रेडिट कार्ड जैसी सरल योजनाएं भी उपलब्ध हैं।

मुख्य प्रबंधक सुनील मालिक ने बताया कि उनका बैंक प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,कृषि संरचात्मक निधि,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह,संयुक्त देयता समूह,प्रधानमंत्री स्वनीधि इत्यादि सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सदैव अग्रणी रहा है।इसके अतिरिक्त गृह ऋण, कार ऋण,व्यक्तिगत ऋण,पेंशन ऋण,गृह ऋण के साथ साथ ओवरड्राफ्ट सीमा, टोपअप ऋण,शिक्षा ऋण सभी में बैंक का महती योगदान है।

शाखा पाली के प्रबंधक जितेंद्र यादव ने मुख्य अतिथियों,गणमान्य जनों और सभी ग्रामवासियों के प्रति समारोह को सफल बनाने के लिए आभार जताया एवम शाखा के निरंतर विकास हेतु सभी के सहयोग की अपील की।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रवि यादव ने किया।।।

बाबा जयराम दास गौशाला में आग लगने से लगभग 500 मन तुड़ा जला

 

महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना में बाबा जयरामदास गौशाला में बुधवार सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास अज्ञात कारण से आग लग गई। जानकारी देते हुए गौशाला के प्रधान लीलू सिंह ने बताया कि अचानक पशु चारा के गोदाम में आग लगने के कारण लगभग 500 मन चारा जलकर खराब हो गया।

उन्होंने बताया कि श्रमिकों ने इसकी सूचना सतवीर सिंह ड्राइवर व अन्य लोगों को दी तुरंत उसके तुरंत बाद वहां मौके पर पुलिस स्टाफ ,112 नंबर डायल व दमकल विभाग की गाड़ियो ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि गौशाला में दो गोदाम चारा के भरे हुए थे जो की जल कर खराब हो गए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों, समाजसेवी व गौभक्तों से निवेदन किया की इस संकट की गढ़ी में गौशाला में गौ के लिए मदद करने में आगे आये।

गांव गढ़ी में बनेगा लगभग ढाई करोड़ से वाटर बूस्टिंग

 

महेंद्र गढ़

गांव गढ़ी में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्किम हर घर नल- हर घर जल के तहत बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास किया गया। जानकारी देते हुए गांव गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री हर घर नल-हर घर जल के तहत हमारे यहां पर लगभग साढ़े तीन एकड़ भूमि में लगभग ढाई करोड़ से बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन से गांव गढ़ी की जल पूर्ति के लिए बनाया जा रहा हैं।

जिससे जल का संकट गांव में खत्म हो जाएगा।उन्होंने बताया कि इस कार्य के टेंडर छोड़ दिए गए हैं ओर आज समाजसेवी भगवान सैनी द्वारा नारियल फोड़कर इसका कार्य शुरू करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 2 महीने में कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

संस्कार भारती स्कूल में खेल नर्सरी के लिये ट्रायल 15 जनवरी को

 

महेंद्र गढ़

हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरीयो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संस्कार भारती स्कूल पाली में लड़कों के लिए खेल नर्सरी बनाई जा रही हैं। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास केवल लड़कों के लिए खेल नर्सरी कबड्डी की 25 सीटे आई है। जिसमें से 8 साल से 19 साल के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को 8 से 13 साल तक के बच्चों को ₹1500 प्रति महीना तथा 14 साल से 19 साल तक के बच्चों को ₹2000 प्रत्येक महीने सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो बच्चा भाग लेने का इच्छुक हो वह 15 जून को स्कूल प्रांगण में पहुंचे। अपने साथ आधार कार्ड,फैमिली आईडी, बैंक अकाउंट की कॉपी व एक फोटो साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोच अनुज सागवान, अनूप सागवान, सुनील फौजी जाट, गौतम,निहाल सिंह आदि उपस्थित रहेंगे और बच्चों की ट्रायल ले कर उनका सिलेक्शन किया जाएगा।

गायत्री चेतना केंद्र आकोदा में साप्ताहिक योग शिविर 14 जून से शुरू

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा में गायत्री चेतना केंद्र एवं शिव मंदिर प्रांगण में दिनांक 14 जून से 21 जून 2024 तक साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।जानकारी देते हुए गायत्री चेतना केंद्र आकोदा के सदस्यों ने बताया कि योग अभ्यास शिविर केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के सौजन्य से  लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस कैंप में हम स्कूल के बच्चों से विशेष आग्रह करेंगे की इस समय पहुंचकर जो योग का आनंद ले ओर समापन समारोह 21 जून को किया जाएगा। तत्पश्चात सभी बच्चों को केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली का भ्रमण भी कराया जाएगा।

सोमवार, 3 जून 2024

ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित डीसी मोनिका गुप्ता ने मतगणना अधिकारियों को किया संबोधित अब ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए 60 की बजाय 80 टेबल लगेंगी रेंडमाइजेशन के जरिए सुबह अलाट की जाएगी टेबल

 

नारनौल, 3 जून।
 भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने  कहा कि ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना पूरी शुद्धता के साथ किया जाए। अगर इस मामले में कोई लापरवाही करेगा तो कड़ी कार्रवाई होगी। सभी अधिकारियों को रेंडमाइजेशन के जरिए सुबह उनके टेबल का पता चलेगा। उपायुक्त आज पंचायत भवन में मतगणना अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रही थी।
डीसी ने बताया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट की गणना ओलंपिक क्लब हाल नारनौल में होगी। 
इस कार्य के लिए कुल 90 टेबल लगाए जाएंगे। इनमें 60 टेबल ईटीपीबीएस की स्कैनिंग के लिए तथा 30 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगेंगे। अब चुनाव आयोग ने इन तीस टेबल में से 20 टेबल स्कैनिंग के लिए भी प्रयोग करने की अनुमति दी है। स्कैनिंग के बाद इस पर लगे अधिकारी फिर से बैलेट काउंटिंग का कार्य शुरू कर देंगे।
उन्होंने बताया कि मतपत्रों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक और एक माइक्रो पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन सभी को आई कार्ड भी वितरित किए गए।
इस मौके पर नांगल चौधरी के एसडीएम व पोस्टल बैलेट नोडल इंचार्ज मयंक भारद्वाज तथा नगराधीश मंजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।



मतगणना के दौरान मतदान केंद्र के पास धारा 144 लागू

जिलाधीश मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना को ध्यान में रखते हुए मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की है।
जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि लाइसेंसी हथियार, आग्नेयास्त्र, लाठी, बरछा, भाला, तलवार, जेली, गंडासी, चाकू, साइकिल चेन और अन्य हथियार (सिखों के वास्तविक धार्मिक प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले म्यान वाले कृपाण को छोड़कर) लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। परिणाम की घोषणा तक मतगणना केंद्रों के आसपास पांच से अधिक नागरिकों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा।
मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर तक मोबाइल फोन, वायरलेस सेट, कॉर्डलेस फोन या किसी अन्य संचार उपकरण को ले जाने और पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मतगणना परिसर के पास 'पैदल यात्री क्षेत्र' घोषित

जिलाधीश मोनिका गुप्ता ने एक आदेश पारित कर लोकसभा आम चुनाव-2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि को 'पैदल यात्री क्षेत्र' के रूप में चिन्हित किया गया है।
जिलाधीश ने ओलंपिक क्लब हॉल नारनौल, पीआर सेंटर तथा आईटीआई (गर्ल्स) नारनौल में 4 जून को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के चारों ओर 100 मीटर की परिधि को पैदल यात्री क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महावीर चौक से आगे नहीं जा सकेंगे वाहन 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना के दौरान आम नागरिक महावीर चौक से आगे महिला आइटीआई की तरफ जाने वाले रोड पर वाहन नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस दिन वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करें। इसी प्रकार गंदे नाले के पास भी बैरिकेड रहेगी। इस पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। संबंधित क्षेत्र में आने वाले नागरिक वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।

आईटीआई महिला के ब्लॉक टू में मीडिया सेंटर स्थापित

मतगणना के दौरान पत्रकारों के लिए इस बार आईटीआई महिला के ब्लॉक नंबर दो में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। आईटीआई के स्मार्ट क्लास रूम में बनाए गए इस मीडिया सेंटर में आने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके साथ अपनी कोई भी एक आईडी साथ रखनी होगी। मीडिया सेंटर के लिए डीआईपीआरओ कार्यालय की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। मतगणना की राउंड वाइज अपडेट मीडिया सेंटर में उपलब्ध करवाई जाएगी।

मोबाइल फोन, कागज व पैन भी नहीं ले जा सकेंगे मतगणना केन्द्र पर अंगूठी व बेल्ट भी बाहर उतारनी होंगी

 


नारनौल, 3 जून। 
लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में महिला आईटीआई, पीआर सेंटर व ओलंपिक क्लब हाल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पीआर सेंटर व आईटीआई में होगी। वहीं शेष दोनों जिलों की मतगणना संबंधित जिला में होगी। तीनों जिलों के बैलेट पेपर की गणना ओलंपिक क्लब हाल में होगी। इसके लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं। सभी टीमें व एजेंट सुबह 6 बजे पहुंच जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी‌। इससे पहले सभी मतगणना अधिकारियों को उनके टेबल पर नाश्ता दिया जाएगा।
नांगल चौधरी विधानसभा की गणना के लिए 12 प्लस 1 टेबल लगेगा। अटेली के लिए 14 प्लस 1 टेबल लगेगा। महेंद्रगढ़ विधानसभा के लिए 14 प्लस 1 टेबल लगेगा तथा नारनौल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 प्लस 1 टेबल लगाया जाएगा। हर टेबल पर एक कांउटिंग असिस्टेंट, कांउटिंग सुपरवाइजर तथा एक माइक्रो आब्जर्वर होगा। 
उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र पर कोई भी वस्तु नहीं ले जा सकते। कोई मतगणना अधिकारी, कर्मचारी तथा एजेंट अपने साथ कागज व पैन भी नहीं ले जा सकता। इसके अलावा अंगूठी, चेन, कोई भी आभूषण, चाबी लेकर अंदर नहीं जा सकता। वहीं मोबाइल फोन व बेल्ट लेकर जाने पर भी रोक रहेगी। बेल्ट को भी बाहर उतारकर आना होगा।

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आर. गजलक्ष्मी (आईएएस) ने आज मतगणना केंद्रों पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतगणना केंद्रों पर पहुंच कर अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए हर कार्य को बारिकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

खुडाना की पहाड़ी में दिखा जंगली जानवर, ग्रामीणों में भय का माहौल -वन्य विभाग की टीम ने लोगों को सावधानी बर्तने की दी सलाह -जंगली जानवर मंदिर में पाले गए दो बतखों का कर चुका है शिकार

 

महेंद्र गढ़ 3 जून 2024

क्षेत्र के गांव खुडाना की पहाड़ी में तेंदुआ जैसी जंगली जानवर होने की सूचना के बाद से गांव में भय का माहौल है। पहाड़ी में तेंदुआ होने की सूचना के बाद वन्य विभाग की अधिकारियों की टीम ने भी मौका पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने माता चिल्ला देवी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक जंगली जानवर दिखाई दिया है। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने गांव वालों को रात्रि के समय या सुबह जल्दी मंदिर में न आने के निर्देश दिए है। बता दे कि गांव खुडाना की पहाड़ी के ऊपर माता चिल्ला देवी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर हर नवरात्रों में विशाल मेला लगता है। 

जिसमें क्षेत्र के देशभर से दूर दराज से लोग माता के दर्शन के लिए आते है व माता के दरबार में हाजरी लगाकर मन्नत मांगते है। माता चिल्ला देवी मंदिर के पुजारी अशोक ने बताया कि हमारे मंदिर में हमने 8 बतख पाले हुए हैं जिसमें से 30 मई को एक बतख अचानक गायब हो गया तो हमने सोचा कि कोई उठा कर ले गया होगा और मामले को ज्यादा सीरियस नहीं लिया। उसके बाद सोमवार 3 जून को सुबह जब मंदिर प्रांगण में गया तो देखा कि वहां से एक बतख और गायब है उसके बाद जब उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से जानकारी हासिल करनी चाही तो देखा की लगभग रात्रि एक बजे के आसपास तेंदुआ जैसा जंगली जानवर वहाँ पर आता है और लगता हैं कि वो ही बतख को लेकर गया है। इसकी जानकारी अशोक  पुजारी ने तुरंत सरपंच प्रतिनिधि नरेश सिंह को दी। उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेते हुए वन्य विभाग को इसकी जानकारी दी तथा मोके पर विभाग की टीम वहा पर पहुंची। सीसीटीवी फटेज में विभाग की टीम ने एक जंगली जानवर को देखा है। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सावधानी बर्तने व मंदिर परिसर में लाइट जलती रहने के निर्देश दिए। टीम ने कहा कि मंदिर कमेटी को मंदिर में पटाखे भी रखने चाहिए ताकि जंगली जानवर के दिखने पर पटाखे बजाकर उसे मौके से भगाया जा सके।