महेंद्र गढ़
हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरीयो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संस्कार भारती स्कूल पाली में लड़कों के लिए खेल नर्सरी बनाई जा रही हैं। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास केवल लड़कों के लिए खेल नर्सरी कबड्डी की 25 सीटे आई है। जिसमें से 8 साल से 19 साल के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को 8 से 13 साल तक के बच्चों को ₹1500 प्रति महीना तथा 14 साल से 19 साल तक के बच्चों को ₹2000 प्रत्येक महीने सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो बच्चा भाग लेने का इच्छुक हो वह 15 जून को स्कूल प्रांगण में पहुंचे। अपने साथ आधार कार्ड,फैमिली आईडी, बैंक अकाउंट की कॉपी व एक फोटो साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोच अनुज सागवान, अनूप सागवान, सुनील फौजी जाट, गौतम,निहाल सिंह आदि उपस्थित रहेंगे और बच्चों की ट्रायल ले कर उनका सिलेक्शन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें