गुरुवार, 13 जून 2024

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा पाली अपने नए भवन में स्थानांतरित।

 

महेंद्रगढ़,12 जून।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा पाली को आज अपने नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।नवनिर्मित भवन का उद्घाटन  बैंक के रेवाड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सी जे खुराना ने अपने कर कमलों से किया।मुख्य प्रबंधक सुनील मालिक भी इस अवसर पर उनके साथ थे।बाबा जयराम दास समिति के पदाधिकारी,ग्राम पाली और धौली के सरपंचों क्रमश  देसराज और मास्टर अमित के अलावा बड़ी संख्या में बैंक के अनेक ग्राहक और अन्य ग्रामवासी समारोह में मौजूद थे।शाखा पाली के प्रबंधक जितेंद्र यादव, रिवासा के प्रबंधक नितिन,महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश,क्षेत्रीय कार्यालय रेवाड़ी के वरिष्ठ प्रबंधक रवि यादव,बसई शाखा के प्रबंधक दीपक और शाखा आकोदा के प्रबंधक राम अवतार गिल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सबसे पूर्व बाबा जय राम दास समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सी जे खुराना को  बाबा जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।तदोपरांत ग्राम पाली और धौली के सरपंचों ने पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री खुराना ने बैंक की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वे किसान क्रेडिट कार्ड के साथ साथ अपनी अन्य जरूरतों यथा ट्रैक्टर,कृषि यंत्रों की खरीद,सिंचाई,ग्रामीण भंडारण,कोल्ड स्टोरेज,डेयरी विकास इत्यादि गतिविधियों हेतू भी ऋण प्राप्त कर सकते  हैं।

एसएमएसई क्षेत्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सूक्ष्म,लघु एवम मध्यम उद्योगों के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।अतः ऐसे ऋण प्राप्त कर वे रोजगार सृजन के क्षेत्र में अपनी विशेष भागीदारी सुनिश्चित करें।उन्होंने जानकारी दी  कि उनके बैंक ने जी एस टी एक्सप्रेस और ट्रेड ग्रोथ नाम से ग्राहक उन्मुख योजनाएं बनाई हैं जिनमें सरल औपचारिकताओं के साथ आसान शर्तों पर व्यापार और उद्योगों हेतू ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसी प्रकार बैंक के पास व्यापारी क्रेडिट कार्ड और जनरल क्रेडिट कार्ड जैसी सरल योजनाएं भी उपलब्ध हैं।

मुख्य प्रबंधक सुनील मालिक ने बताया कि उनका बैंक प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,कृषि संरचात्मक निधि,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह,संयुक्त देयता समूह,प्रधानमंत्री स्वनीधि इत्यादि सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सदैव अग्रणी रहा है।इसके अतिरिक्त गृह ऋण, कार ऋण,व्यक्तिगत ऋण,पेंशन ऋण,गृह ऋण के साथ साथ ओवरड्राफ्ट सीमा, टोपअप ऋण,शिक्षा ऋण सभी में बैंक का महती योगदान है।

शाखा पाली के प्रबंधक जितेंद्र यादव ने मुख्य अतिथियों,गणमान्य जनों और सभी ग्रामवासियों के प्रति समारोह को सफल बनाने के लिए आभार जताया एवम शाखा के निरंतर विकास हेतु सभी के सहयोग की अपील की।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ प्रबंधक रवि यादव ने किया।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें