सोमवार, 17 जून 2024

योग के माध्यम से हृदये रोग, मधुमेह व अस्थमा जैसी बीमारियों पर किया जा सकता है काबू- रामचरण यादव

 

गांव आकोदा में गायत्री चेतना केंद्र एवं शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन भी लोगों ने बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिया। सोमवार को केंद्र के सदस्य रामचरण यादव ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन शिविर में लोगों की संख्या बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को योग से शरीर में होने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया।

शिविर में सोमवार को रामचरण यादव ने बताया कि योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है। हृदय रोग, मधुमेह और अस्थमा जैसी कई अन्य बीमारियों के लिए योग की सलाह दी जाती है। योग रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और श्वसन संबंधी विकारों को भी दूर करता है। इसलिए अगर आप रोजाना योग करेंगे जो आप स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर एक सप्ताह के लिए योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अगर इसी प्रकार से लोगों की रूचि बड़ी तो शिविर को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उनका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से होने वाले लाभों से अवगत करवाकर रोगों से मुक्त करना है। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चें उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें