महेंद्र गढ़
ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल आकोदा खरखडा में गुरुवार को दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके चलते विद्यालय में 19 व 20 जून को दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन मे 21 जून को वार्षिक याेग दिवस मनाने का सुझाव दिया था क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और दुनिया के कई हिस्सों में इसका विशेष महत्व है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने किया। विद्यालय के सीईओ ने बताया कि योग से व्यक्ति का शरीर बलवान व मजबूत बनता है योग से शरीर निरोग रहता है। इसलिए हर व्यक्ति को सुबह कम से कम 30 मिनट योग अवश्य करना चाहिए।
विद्यालय में योग प्रशिक्षण में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ से एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा चेतना व मधु व छात्र कृष्ण कुमार व मोहित की टीम ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को दो दिन का योग प्रशिक्षण देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि यह कदम मानव जाति को स्वस्थ व निरोग बनाने में अह्म योगदान का हिस्सा है। प्राचार्य ने योगा टीम का धन्यवाद किया इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें