महेंद्र गढ़
आकोदा चौंकी के पास घायल अवस्था में पड़े नंदी महाराज को गौ रक्षक टीम व पुलिस प्रशासन ने प्राथमिक उपचार करवाकर सतनाली स्थित श्री श्याम गौसेवा धाम में भिजवाया है। पुलिस चौकी के हवलदार सत्यव्रत ने बताया कि उन्हें 12 जून कर रात्रि करीब 11 बजे सूचना मिली कि एक नंदी महाराज घायल अवस्था में पड़े हुई है।
जिसके बाद उन्होंने पशु चिकित्सक डॉ. मोहित जांगड़ा व गौ रक्षक आकोदा निवासी संदीप जैलदार को सूचना दी। सूचना के बाद गौरक्षक टीम व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल नंदी महाराज को प्राथमिक उपचार दिया व गुरुवार सुबह एम्बुलेंस की मदद से नंदी महाराज को सतनाली स्थित श्री श्याम गौसेवा धाम में भिजवाया है। जहां पर उनका आगे का उपचार किया जाएगा। इस दौरान डॉ. मोहित जागड़ा ने आमजन से अपिल की इस प्रकार से घायल गौवंश के बारे में सूचना देने व उनका उपचार करवाकर गौशालाओं में भिजवाने की अपील की। ताकि घायल गौवंश का समय पर उपचार हो सके व उनकी जान को बचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें