शनिवार, 29 जून 2024

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा सेहलंग में ऑफिस असिस्टेंट अतर सिंह के सेवानिवृति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया सम्मानित

महेंद्र गढ़

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा सेहलंग में शनिवार को ऑफिस असिस्टेंट अतर सिंह के सेवानिवृति पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि अतर सिंह ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में 36 साल अपनी सेवाए दी हैं। वे बहुत ही शांत स्वभाव, मृदु भाषी व हर प्रकार से बैंक ग्राहक को संतुष्ट करते थे। उन्होंने बताया कि आज इस रिटायरमेंट पार्टी पर हमको सम्मानित करके रिटायरमेंट किया जा रहा है तथा उन्होंने भगवान से कामना की कि आने वाले समय में वो स्वस्थ व समृद्ध रहे।

इस अवसर पर गांव खुडॉना पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके अतर सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार जाटव,के बी चौधरी,मोड़ी के शाखा प्रबंधक प्रमोद मंगल,सहायक प्रबन्धक सुप्रिया व अमित,गजेंद्र,अनिल कुमार, सतबीर बसई, जिले सिंह साहब,प्रवक्ता अमर सिंह,कनीना,बसई व खेड़ी शाखा सहित समस्त बैंक स्टाफ की इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें