शनिवार, 15 जून 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर आकोदा में पंचायत ने बैठक कर प्रस्ताव किया पास

 

महेंद्र गढ़

जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने व गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में गांव आकोदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए पंचायत से जमीन की मांग भी की गई है। 

ताकि गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलकर गांव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। जिसको लेकर गांव आकोदा में सरंपच शर्मिला देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से गांव में एक एकड़ जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम करने पर सहमति बनाकर प्रस्ताव पास किया गया है। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने के बाद जहां आकोदा गांव की करीब 8 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। वहीं आस-पास के गांव के लोगों को भी काफी फायदा होगा। इस अवसर पर पंच गजराज, सोमबीर, सुशीला, मुनेश, सुमन, महीपाल यादव, परमजीत, सज्जन आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें