नारनौल 25 जून।
सड़क सुरक्षा लोगों के जीवन से जुड़ा सबसे अहम मुद्दा है। ऐसे में जिला में सड़क पर चलते समय हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे यातायात नियमों की पालना करें। जिला के सभी मुख्य सड़कों पर स्पीड की लिमिट निर्धारित कर दी गई है। सभी नागरिक इनका पालन करें। अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता तो अधिकारी कड़ाई के साथ नियमों को लागू करवाएंगे। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए।एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल व कॉलेज की बसों की चेकिंग करें। पिछले माह आरटीओ द्वारा 390 बसों की चैकिंग की गई जिसमें से 25 बसें निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं थी। इनका चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अभियान चलाकर बसों की चैकिंग की जाए।
उन्होंने आम नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे वाहन चलाते समय वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहनों को चलाते समय हैल्मेट पहने। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालोें का चालान किया जाए।उन्होंने कहा कि समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करें। नई अनाज मंडी में हर सप्ताह होने वाली पासिंग प्रकिया के दौरान चालकों की आंखों की जांच करवाई जाए साथ ही जागरूक अभियान भी चलाया जाए।एडीसी ने कहा कि लोगों को हाईवे के संबंध में कोई परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करें। यह पूरे देश में एक ही नंबर है। सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए इस नंबर पर डायल किया जा सकता है।इस बैठक में कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी सुरेश कुमार तथा आरटीओ मनोज कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें