सोमवार, 17 जून 2024

गांवों में कैंप का आयोजन कर परिवार पहचान पत्र में त्रुटिया दूर करने व पेंशन बनाने का किया जा रहा है कार्य

 

महेंद्र गढ़

हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग आदि पेंशन बनाने का कार्य गांवो में कैंप लगाकर किया जा रहा है। जिसके चलते हर गांव में रोजाना लगभग 15 से 20 तक नागरिक कैंपों में पहुंच रहे हैं और इन कैंपों का लाभ उठा रहे हैं। क्षेत्र के गांव बसई, खुडॉना व आकोदा में लगातार आज चौथे दिन भी जारी रहा। इस कैंप का आयोजन 22 जून तक लगातार जारी रहेगा। नागरिक संसाधन सूचना विभाग के क्षेत्रीय मैनेजर रवि सिंह तंवर बसई ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चार दिनों का कैंप में हमने लगभग इन तीनों गांवों को मिलाकर लगभग 20 बुढ़ापा व अन्य पेंशन बनाने का कार्य किया है इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि इन तीनों गांव में ही लगभग 150 के करीब लोगों ने मौके पर पहुंचकर अपनी उम्र का सत्यापन भी करवाया है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में किसी प्रकार की भी किसी भी नागरिक को अगर कोई त्रुटि है या संदेह है तो मोके पर पहुंचकर बिना कोई फीस दिए नि:शुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

प्रबंधक रवि सिंह ने बताया कि लगभग हर समस्या का समाधान है जो कि परिवार पहचान पत्र कैंप में किया जा रहा है फिर भी अगर किसी नागरिक को यहां पर समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो उसके लिए जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर भी एसडीम महोदय के नेतृत्व में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ ब्लॉक के कोई भी नागरिक जिसको इनके अलावा कोई दिक्कत है वह कार्यालय दिवस में 9 से 11:00 बजे तक समाधान शिविर महेंद्रगढ़ कोर्ट में रूम नंबर 123 में जाकर हर प्रकार की समस्या का समाधान वहां पर करवा सकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य  कैंपों में नि:शुल्क होते हैं किसी प्रकार का भी किसी को कोई शुल्क न दे, सोमवार को उन्होंने गांव बसई, खुडॉना,आकोदा सहित कई गांवो के कैंप में जाकर निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित स्टाफ को निर्देश भी दिए की किसी भी नागरिक को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर प्रबंधक रवि सिंह तंवर, मास्टर मदन सिंह, मास्टर मनोज, ऑपरेटर योगेश सिंह तंवर खुडॉना, आकोदा ऑपरेटर रोहित, बसई से युद्धवीर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें