सोमवार, 3 जून 2024

खुडाना की पहाड़ी में दिखा जंगली जानवर, ग्रामीणों में भय का माहौल -वन्य विभाग की टीम ने लोगों को सावधानी बर्तने की दी सलाह -जंगली जानवर मंदिर में पाले गए दो बतखों का कर चुका है शिकार

 

महेंद्र गढ़ 3 जून 2024

क्षेत्र के गांव खुडाना की पहाड़ी में तेंदुआ जैसी जंगली जानवर होने की सूचना के बाद से गांव में भय का माहौल है। पहाड़ी में तेंदुआ होने की सूचना के बाद वन्य विभाग की अधिकारियों की टीम ने भी मौका पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने माता चिल्ला देवी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक जंगली जानवर दिखाई दिया है। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने गांव वालों को रात्रि के समय या सुबह जल्दी मंदिर में न आने के निर्देश दिए है। बता दे कि गांव खुडाना की पहाड़ी के ऊपर माता चिल्ला देवी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर हर नवरात्रों में विशाल मेला लगता है। 

जिसमें क्षेत्र के देशभर से दूर दराज से लोग माता के दर्शन के लिए आते है व माता के दरबार में हाजरी लगाकर मन्नत मांगते है। माता चिल्ला देवी मंदिर के पुजारी अशोक ने बताया कि हमारे मंदिर में हमने 8 बतख पाले हुए हैं जिसमें से 30 मई को एक बतख अचानक गायब हो गया तो हमने सोचा कि कोई उठा कर ले गया होगा और मामले को ज्यादा सीरियस नहीं लिया। उसके बाद सोमवार 3 जून को सुबह जब मंदिर प्रांगण में गया तो देखा कि वहां से एक बतख और गायब है उसके बाद जब उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से जानकारी हासिल करनी चाही तो देखा की लगभग रात्रि एक बजे के आसपास तेंदुआ जैसा जंगली जानवर वहाँ पर आता है और लगता हैं कि वो ही बतख को लेकर गया है। इसकी जानकारी अशोक  पुजारी ने तुरंत सरपंच प्रतिनिधि नरेश सिंह को दी। उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेते हुए वन्य विभाग को इसकी जानकारी दी तथा मोके पर विभाग की टीम वहा पर पहुंची। सीसीटीवी फटेज में विभाग की टीम ने एक जंगली जानवर को देखा है। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सावधानी बर्तने व मंदिर परिसर में लाइट जलती रहने के निर्देश दिए। टीम ने कहा कि मंदिर कमेटी को मंदिर में पटाखे भी रखने चाहिए ताकि जंगली जानवर के दिखने पर पटाखे बजाकर उसे मौके से भगाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें