नारनौल
प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। यह बात पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज वन विभाग की ओर से गांव बड़कोदा के खेल स्टेडियम में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण करते हुए कही। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) भी मौजूद थी। इस मौके पर 550 पौधे लगाए गए।
पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण में असंतुलन बढ़ रहा है। इसी कारण साल दर साल तापमान में वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप जितने भी पौधारोपण करें उसकी बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें। खेल स्टेडियम में जब यह सभी पौधे बड़े हो जाएंगे तो यहां पर सुबह शाम सैर करने व योग करने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें