गुरुवार, 13 जून 2024

बाबा जयराम दास गौशाला में आग लगने से लगभग 500 मन तुड़ा जला

 

महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना में बाबा जयरामदास गौशाला में बुधवार सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास अज्ञात कारण से आग लग गई। जानकारी देते हुए गौशाला के प्रधान लीलू सिंह ने बताया कि अचानक पशु चारा के गोदाम में आग लगने के कारण लगभग 500 मन चारा जलकर खराब हो गया।

उन्होंने बताया कि श्रमिकों ने इसकी सूचना सतवीर सिंह ड्राइवर व अन्य लोगों को दी तुरंत उसके तुरंत बाद वहां मौके पर पुलिस स्टाफ ,112 नंबर डायल व दमकल विभाग की गाड़ियो ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि गौशाला में दो गोदाम चारा के भरे हुए थे जो की जल कर खराब हो गए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों, समाजसेवी व गौभक्तों से निवेदन किया की इस संकट की गढ़ी में गौशाला में गौ के लिए मदद करने में आगे आये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें