मंगलवार, 25 जून 2024

बसई में ग्रामीणों ने जोहड़ की मरम्मत के लिए भेजे गए एस्टीमेंट को जल्द से जल्द पास करवाकर शुरू करवाने की उठाई मांग

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव बसई स्थित जोहड़ में भरे गंदे पानी पंचायत ने ट्रैक्टरों व पंप सेट की मदद से खाली करवा दिया है। लेकिन अभी जोहड के अन्दर करीब 10-10 फीट की गाद भी जमा पड़ी हुई है। जिसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक कर सरकार व प्रशासन से जल्द से जल्द पंचायत को अनुमति देकर जोहड की गाद को साफ करवाने की मांग की है। इसके अलावा जोहड़ के चारों तरफ की चार दिवारी भी जर्जर अवस्था में है। जिसको भी ठीक करवाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जोहड़ में दो-तीन बार हादसे हो चुके है। पिछले वर्ष ही एक व्यक्ति अपनी गाड़ी सहित जोहड़ के अंदर गिर गया था। जिसमें चालक की मौत हो गई थी। जोहड़ में इस प्रकार के हादसाें को रोकने व ज्यादा से ज्यादा पानी भरने को लेकर उसके अंदर जमा गाद को निकलाना जरूरी है। ताकि अधिक से अधिक पानी को स्टोर किया जा सके। सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत की लिमिट पांच लाख रुपए तक की होती है। जिसमें उन्होंने जोहड़ के पानी को खाली करवा दिया है। अब इसकी छटाई व मरमत को लेकर करीब सवा करोड़ रुपए का एस्टीमेंट बनाकर भेजा हुआ है जैसी की सरकार की तरफ से ग्रांट पास हो जाएगी जोहड़ की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोहड़ की समस्या को लेकर उन्होंने सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से भी बात की है।

इस अवसर पर आज रामचंद्र फौजी सूरजभान छतर सिंह फौजी राजेंद्र पंच सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह समाज सेवी सुनील तंवर सोनू तंवर राजकुमार शर्मा मुकेश बीडीसी सदस्य दिलीप शेखावत पप्पू यादव यशपाल नरेन मोनू राहुल गोविंद सहित समस्त ग्रामीण वहां पर छोड़ में उपस्थित होकर सरकार से जोहड़ की रिपेयरिंग की मांग की है। प्रस्ताव को सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से मार्क करवाकर ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड़ कर दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार व प्रशासन को इस तरफ जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।

अगर समय रहते जोहड की ग्रांट पास नहीं हुई तो बरसात के मौसम में जोहड़ दोबारा से पानी का भर जाएगा। जिसे खाली करवाने में पंचायत को फिर से भारी पैसा खर्च करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन व सरकार से जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान देने की मांग की। इस अवसर पर रामचंद्र फौजी, सूरजभान, छतर सिंह फौजी, राजेंद्र पंच, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, समाज सेवी सुनील तंवर, सोनू तंवर, राजकुमार शर्मा, मुकेश बीडीसी सदस्य, दिलीप शेखावत, पप्पू यादव, यशपाल, मोनू, राहुल, गोविंद सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें