शुक्रवार, 14 जून 2024

नशा नाश की जड़ हैं इसे उखाड़ फेंको - उज्ज्वल कुमार

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के उज्जवल कोचिंग सेंटर पर शुक्रवार को महेंद्र गढ़ सदर थाना के सब इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार ने बच्चों को नशा मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा नाश की जड़ है इसको जड़ से उखाड़ना होगा। शुक्रवार को उज्जवल कोचिंग परिसर में महेंद्र गढ़ के सब इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार पहुंचे और वहां पर उन्होंने उपस्थित बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह महीना नशा मुक्ति पखवाड़े के तहत मनाया जा रहा है जो की 12 जून से शुरू किया गया है। 

उन्होंने युवाओं को शपथ दिलाई कि हम कोई भी नशा नहीं करेंगे और ना ही परिवार में किसी को करने देंगे।मित्र, रिश्तेदार या परिवार में कोई नशा करता है तो उसको भी नशे की बुराइयां बता कर नशे को छुडवाने की कोशिश करेंगे। 

उन्होंने बताया कि युवा देश की रीड होते हैं।जब रीड की हड्डी ही खोखली हो जाएगी तो इंसान भी खोखला हो जाता है इसी तरह किसी भी नागरिक को खास कर युवा बच्चों को नशे की हर प्रकार की लत से चाहे वह बीड़ी, सिगरेट,शराब या अन्य कोई भी नशा हो किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। 

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा अगर किसी प्रकार की शंका व समाधान के बारे में पूछना चाहे तो पूछ सकता है कोचिंग सेंटर में आए उपस्थित लड़के व लड़कियों ने भी एक मित्र भाव से सब इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार के साथ  विचारों का आदान-प्रदान भी किया। बच्चों ने भी पुलिस प्रशासन से मैत्री भाव के साथ जो जानकारी नशा संबंधी या अन्य कोई थी सब जानकारी ली।

उज्जवल कुमार सब इंस्पेक्टर ने भी सभी बच्चों को प्रेम भाव से समझाया और बताया कि नशा नाश की जड़ है किसी प्रकार का भी नशा किसी भी युवा को नहीं करना चाहिए अगर आपको कहीं लगता है कि कोई आदमी या कोई नागरिक नशे का कारोबार करता है तो उसकी तुरंत सूचना आप मुझे दे सकते हो।अंत में उज्ज्वल अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत सिंह तंवर ने भी पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया और बच्चों का भी हौसला अफजाई करते हुए बताया कि किसी भी बच्चे को कोई नशा नहीं करना है।

जिस पर बच्चों ने भी एक मत होकर शपथ खाई कि हम किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे तथा परिवार व मित्रों को भी नहीं करने देंगे। हेमंत सिंह ने पुलिस प्रसासन का धन्यवाद करते हुए आग्रह भी किया कि समय समय पर हमारे सेंटर पर इस प्रकार से बच्चो को जागरूक व उत्साहित करते रहे।

इस अवसर पर समस्त कोचिंग सेंटर के बच्चे,कोचिंग सेंटर का स्टाफ व  पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें