महेंद्र गढ़
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के प्रख्यात संत बाबा जयराम दास जी की स्मृति में दिव्य संकीर्तन महोत्सव व उनके दिव्य आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणा से बाबा जयराम दास जी मंदिर पाली महेंद्रगढ़ में 17 जून 2024 सोमवार को रात्रि 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक दिव्य संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त संकीर्तन महोत्सव में प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय आचार्य पं.बजरंग शास्त्री जी महाराज एवं मनीष शास्त्री जी अपनी अपनी मधुर वाणी से भक्तों को अमृत रस का पान करायेंगे। पाली मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि आप आप सभी धर्म प्रेमी भक्तजन भजनों का आनंद लेने के लिए एवंम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अधिक स अधिक संख्या में पहुंचे एवं धर्म लाभ उठाएं। संजय अग्रवाल पाली वाले ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया जाएगा एवं सुंदर अमृतमय भोग लगाया जाएगा। इस पावन दिव्य कीर्तन के आयोजक ( करने वाले एवं कराने वाले ) स्वयं बाबा जयराम दास जी हैं और उनके आशीर्वाद से ही यह आयोजन हो रहा हैं। मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि बाबा के मंदिर में जो भक्त श्रद्धा से अपनी हाजिरी लगाते हैं, बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और उनके भंडार भरते हैं इसलिए सभी श्रद्धालु एवं धर्म प्रेमी भक्त जन अधिक से अधिक संख्या पहुंच कर भजनों का आनंद एवं धर्म लाभ उठाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें