शनिवार, 29 मार्च 2025

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी सम्मेलन का किया गया आयोजन

 

महेंद्रगढ़

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल खरकड़ा आकोदा में शनिवार को अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। पीटीएसएम में सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में अभिभावक आना शुरू हुए। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि अभिभावक-शिक्षक मिनल समारोह में शिक्षकों को उन रणनीतियों पर चर्चा करने का अवसर देते है जिन्हें माता-पिता और अभिभावक छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए घर पर लागु कर सकते है। जिसमें किसी छात्र को स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने से रोकने वाली कोई भी शैक्षणिक या व्यवहार संबंधी बाधाएँ शामिल है। उन्होंने बताया कि पीटीएसएम का उद्देश्य छात्र के शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यवहार, सामाजिक विकास और समग्र कल्याण के बारे में संवाद और चर्चा करना है। ये बैठके शिक्षकों और अभिभावकों के लिए सहयोग करने और छात्रों की शैक्षिक यात्रा में उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करती है।

विद्यालय प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि आज विद्यालय में अपने बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट लेने के लिए आयोजित पीटीएसएम में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपने बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट व नए सत्र के लिए अपने सुझाव विद्यालय प्रबंधन से सांझा किए। उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगिण विकास, अधिगम के लिए उत्साह उत्पन्न करना, छात्रों में नैतिक गतिविधि विकसित करना व छात्रों का सही मार्गदर्शन करना है। प्राचार्य ने बताया कि इस बैठक में अभिभावकों ने अपने बच्चे की शिक्षा से जुडे सवालों और चिंताओ को सांझा किया व पूरे वर्ष उनके प्रदर्शन की जानकारी ली जिनका शिक्षकों ने बड़े प्रभावपूर्ण विकल्प सांझा करके उनको और बेहतर करने पर बल दिया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

जनता स्कूल बसई में फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र, चहरे पर खुशी आंखों में दिखा विदाई का दर्द

 

महेंद्रगढ़

जनता शिक्षा निकेतन स्कूल बसई में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन महेंद्र सिंह व  प्राचार्य कुलदीप प्रकाश के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान कक्षा 12वीं और 11वीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में 12वीं के छात्रों के चेहरे पर खुशी तो दिखाई दी लेकिन स्कूल से विदाई का दर्द वह छुपा नहीं सके। 

विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके विदाई पार्टी का समा बांधा गया। कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया। विद्यालय प्रशासन ने कक्षा दसवीं में अपनी मेहनत के दम पर विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। मुख्यातिथि महेंद्र सिंह ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो और उसे  विचार को अपने जीवन का सार बना लो। उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। अपने निजी जीवन के अनुभव भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। विद्यालय प्राचार्य कुलदीप प्रकाश ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

बीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकोदा में कार्यक्रम का आयोजन कर आर्मी में चयनित विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

महेंद्रगढ़

बीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकोदा के चार विद्यार्थियों का आर्मी में विभिन्न पदों पर चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दीपांशु सुपुत्र हरिओम सिंह, प्रीतम सुपुत्र राकेश सिंह खुडाना, पवन सुपुत्र देशराज बांस खुडाना, निखिल सुपुत्र महेन्द्र सिंह आदलपुर के चयन पर विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन सिंह तंवर ने विगत वर्षों में विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस सफलता का श्रेय सभी अध्यापकों की मेहनत व बच्चों की मेहनत को दिया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुखबीर चौधरी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुरेन्द्र, बब्लू, राम, संदीप, अनूप कुमार, सुमन, निशा, मुनेश, मोना उर्मिला आदि उपस्थित रहे।

पाली-खुडाना में आईआईटी स्थापित करवाने को लेकर 30 मार्च को सती माता मंदिर पाली में होगी जिला स्तरीय बैठक

 

महेंद्रगढ़ 

प्रदेश में पहला इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए केंद्र को 300 एकड़ जमीन चाहिए। अपने-अपने एरिया में आईआईटी जैसे बड़े संस्थान खोलने के लिए प्रदेश की ग्राम पंचायतों में होड़ लग गई है। विभिन्न पंचायतें अपने क्षेत्र में जमीन देने के लिए तैयार हैं। जिले से गांव पाली व खुडाना की पंचायतों ने पंचायती जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। वहीं गांव पाली में 30 मार्च को सती माता मंदिर में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे जिले के लोगों को निमंत्रण दिया गया है। ताकि बैठक में आईआईटी को पाली खुडाना में ही बनवाने को लेकर रूप रेखा तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि आईआईटी को लेकर पंचायत बिना पैसे लिए ही सरकार को भूमि देने को तैयार है। 

बता दें कि हरियाणा सरकार प्रदेश में पहला इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी स्थापित करेगी। संस्थान निदेशालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर तकनीकी एजुकेशन के डायरेक्टर ने प्रदेश के सभी डीसी को पत्र लिखकर जमीन देखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सरकार ने 300 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की शर्त रखी है। एक जगह पर इतनी जगह मिलने की समस्या ही आड़े आ रही है। वहीं जमीन मिलने के बाद भी केंद्र एवं राज्य सरकार तय करेगी कि चिह्नित की गई उस जगह पर प्रोजेक्ट शुरू किया जाए या नहीं।पूरे हरियाणा प्रदेश ही नहीं आसपास के क्षेत्र में आईआईटी संस्थान नहीं है। इस कारण ज्यादातर विद्यार्थी आईआईटी की पढ़ाई के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद या दक्षिण भारत में जाते हैं। यदि हरियाणा में यह आईआईटी संस्थान बनेगा तो युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहीं पर उनको बेहतर सुविधा मिल सकेगी। लोगों ने कहा कि महेंद्रगढ़ शिक्षा का हब है। यहां पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली भी स्थित है। अगर आईआईटी संस्थान भी यही पर बना दिया जाए तो क्षेत्र को इससे काफी लाभ होगा। वहीं आईआईटी के लिए 300 एकड़ भूमि भी पाली व खुडाना गांव के द्वारा सरकार को उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत का प्रस्ताव पास कर दे दिया गया है।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

ढाणी श्योपुरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में समाजसेवी गोपीराम शर्मा ने वितरित किया खेल का सामान -बच्चों का अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक व शारीरिक विकास भी जरूरी:- गोपीराम शर्मा

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव गढ़ी के स्कूल ढाणी श्योपुरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को खेल का सामान वितरित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि गांव में समाजसेवी गोपीराम शर्मा ने बच्चों को खेल का सामान वितरित किया है। रविदत्त शर्मा ने बताया कि सोमवार को उनकी माता की पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर उनके भाई गोपी राम शर्मा  जो कि गुजरात में बिजनेस करते हैं उन्होंने ढाणी श्योपुरा स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, क्रिकेट आदि खेल का सामान बच्चों को देकर  बच्चों को सम्मानित किया हैं ।

उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। बता दें कि ढाणी श्योपुरा का स्कूल जो कि ब्लॉक व जिला लेवल पर हर प्रकार की एक्टिविटी में अव्वल रहता है। जिसमें शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टिविटियों के माध्यम से भी उनका विकास किया जाता है। इस अवसर पर लखी राम सैनी, जय भगवान, सुभाष, पवन शास्त्री, रविदत्त शर्मा, रणबीर सैनी, राजेंद्र, अनिल सैनी, संजय सैनी, घीसा राम सहित स्कूल के मुख्य अध्यापक सुरेश वर्मा, सीमा व मास्टर सुरेश सांगवान आदि सहित ग्रामीण स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

रविवार, 23 मार्च 2025

खुडाना में करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए जलघर में रात्रि से पानी आना हुआ शुरू, ग्रामीणों में खुशी -9 एकड़ में बने जलघर में स्टोर किया जा सकता है 3 करोड़ 15 लाख लीटर पानी

 

महेंद्रगढ़ 

गांव खुडाना में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 14 करोड़ की लागत से जलघर बनकर तैयार हो गया है। जिसमें शनिवार रात्रि को करीब 1:30 बजे पानी भरना भी शुरू हो गया है। जिसके बाद से गांव में खुशी का माहौल है। बता दे कि इस जलघर का शिलान्यास 24 जुलाई 2023 को तत्कालीन जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल द्वारा किया गया था। जिसके तहत संबंधित ठेकेदार को इसे सितम्बर 2025 तक पुरा करना था। लेकिन ठेकेदार ने पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते हुए जलघर को 6 महिने पहले ही तैयार कर दिया है। जिसमें शनिवार रात्रि से पानी भरना भी शुरू हो गया है। जिसके भरने के बाद गांव वालों को नहर न आने की स्थिति में करीब 32 दिनों तक पानी की सप्लाई की जा सकेगी। जिससे गांव में जल की समस्या अब पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी। गर्मी के मौसम में अकसर ग्रामीणों के सामने अनेक बार पानी को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती थी जो अब पूर्ण रूप से समाप्त हो गई है। गांव के जलघर में पानी आने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद चौधरी धर्मवीर,विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व मंत्री बनवारी लाल, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ,भाजपा सरकार एवं समस्त पब्लिक हेल्थ विभाग का आभार व्यक्त किया।

सरपंच प्रतिनिधि डॉ. नरेश सिंह ने बताया कि गांव में करीब 14 करोड़ की लगात से 9 एकड़ में जलघर का निर्माण किया गया है। जिसमें 3 करोड़ 15 लाख लीटर पानी को स्टोर किया जा सकता है। जिसकी मदद से गांव में पानी न आने की स्थिति में 32 दिनों तक पानी की सप्लाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई के लिए लाईन पहले की बिछाई जा चुकी है। जिसकी मदद से ही घर में नहरी पानी का कनेक्शन दिया गया है। अब भविष्य में गांव में पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। बता दे कि गांव खुडाना महेंद्रगढ़ जिले के सबसे बड़े गांवों में आता है। सरकार के द्वारा गांव में आईएमटी भी प्रस्तावित है। जिसके शुरू होने के बाद क्षेत्र का बड़ी तेजी से विकास होगा। गांव की सरपंच अंजू तंवर ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में आईआईटी खोलने का निर्णय लिया है। जिसके लिए भी पंचायत ने डीसी से मुलाकात कर खुडाना में ही आईआईटी के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही है। ताकि क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके। 

खुडाना स्थित जलघर में नहरी पानी को लेकर आने के लिए विभाग की तरफ से पालड़ी पनिहारा में पंपिंग सिस्टम लगाया गया है। जिसके माध्यम से पानी खुडाना जलघर में पहुंचेगा। विभाग के जेई अमित गोयल ने बताया कि गांव खुडाना क्षेत्र के बड़े गांवों में आता है इसमें हर गर्मी में पानी की समस्या होती रहती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए विभाग ने लगभग 14 करोड़ की लागत से जल घर का निर्माण किया गया है जो कि ठेकेदार ने समय सीमा से पहले ही बनाकर तैयार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह जल घर 9 एकड़ भूमि में बनाया गया है इसके पानी की क्षमता 3 करोड़ 15 लाख लीटर की है जो की 32 दिन तक लगातार कोई दिक्कत आने पर इसमें स्टॉक रहेगा।गांव की सरपंच डॉक्टर अंजु तंवर ने विभाग सहित समस्त अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार व संबंधित विभाग ने हमारे गांव में इतना बड़ा वाटर टैंक बनाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। अंजू ने बताया कि हमारा गांव विकास के मामले में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे गांव के हर घर में नल लगाए गए है। इस अवसर पर  सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह खुडॉना, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी मोती सिंह, गोविंद सिंह, रामपाल सिंह, पवन उर्फ लाला, फतेह सिंह पूर्व पंच,राजेंद्र सिंह, अक्षय ढाणी, लक्ष्मण सिंह, किरोड़ीमल, अक्षय कांडा, अशोक पंच, पूर्व बीडीसी सदस्य सुंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि भूप सिंह सहित गांव के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गुरुवार, 20 मार्च 2025

आकोदा में श्रीकृष्ण रथ यात्रा का किया गया भव्य स्वागत, रथ यात्रा का 23 मार्च को मथुरा में होगा समापन

 महेंद्रगढ़

गांव आकोदा में बुधवार को श्री कृष्ण रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए नारनौल के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मेहता ने बताया कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च को द्वारिका गुजरात से किया गया था जिसका 23 मार्च को मथुरा में इस यात्रा का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उस भूमि को मुक्त करने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा दोपहर में दादरी शहर में थी उसके बाद जैसे ही महेंद्रगढ़ जिले में इस यात्रा का प्रवेश हुआ गायत्री चेतना केंद्र एवं महाकाल शिव मंदिर बस स्टैंड आकोदा पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

लोगों ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में हमारा समस्त इलाका आपके साथ है जब भी जरूरत पड़ेगी हम कंधे से कंधा मिलाकर इस यात्रा में आपका सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा आचार्य राजेश्वर जयपुर एवं महंत डॉक्टर नरेश पुरी मेहंदीपुर के अगुवाई में इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जिला गौड़ ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष राकेश मेहता, महासचिव कृष्ण कुमार ठेकेदार, मास्टर भूप सिंह बलाहा, वैध  बद्री प्रसाद गुप्ता , अशोक शर्मा कानपुर, मास्टर कैलाश शर्मा पाली, अमित भारद्वाज, पाली के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सुनील कुमार पंच, देशराज पंच, राजेंद्र शर्मा, डॉक्टर जेपी, पेक्स के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सोमपाल सिंह भुर्जट, विजेंद्र सिंह आदलपुर, बालमुकुंद,  संजय मित्तल महेंद्रगढ़, गोपेश मेहता महेंद्रगढ़, अतर सिंह पालडी सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने इस यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सभी ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जितेंद्र यादव ने आई हुए यात्रा का धन्यवाद करते हो कहां की हमारा गांव बहुत ही सौभाग्यशाली है जो द्वारिकाधीस श्री कृष्ण जन्मभूमि की यात्रा हमारे गांव में पहुंची है।

सेहलंग में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने 121 यूनिट रक्त किया दान

 

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव सेहलंग स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में कनीना ब्लॉक समिति के चेयरमैन जयप्रकाश ककराला व बीआर स्कूल सेहलंग के चेयरमैन हरीश भारद्वाज रहे। शिविर में नारनौल से जीआरपी ब्लड बैंक की टीम रक्त दान लेने के लिए पहुंची। जिसमें इलाके के भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर लगभग 121 यूनिट ब्लड दान किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने बच्चों को बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। 

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि इसका कोई विकल्प भी नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाने में सहायक होता है। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर करण सिंह, ओम प्रकाश मास्टर, बलवंत पंच, बिल्लू वन विभाग जनार्दन, रजत जोशी, डॉ मोहित जांगड़ा,पूर्व बीडीपीओ सुभाष, वीर सिंह ठेकेदार, विनय, राहुल, रोहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति को लेकर खुडाना में समिति के सदस्यों की हुई बैठक

 

महेंद्रगढ़ 

खुडाना स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में बुधवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति खुडाना की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुबेदार जिलेसिंह ने की। बैठक का मूल उद्देश्य 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंति मनाने का रहा। इसके साथ-साथ बैठक में आजतक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

डॉ. अम्बेडकर सेवा समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जयंति को अम्बेडकर भवन खुडाना में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही मुख्यातिथि का निर्णय भी लिया जाएगा। समिति के सभी सदस्यों ने अम्बेडकर जयंति मनाने के लिए सहमति जताई तथा अगली बैठक 30 मार्च को करने का निर्णय लिया। बैठक में लेखराम साहब, रामफल खिच्ची, ओमबीर, प्रवक्ता स्वतंत्र कुमार, मास्टर अमर सिंह, ईश्वर सिंह खिच्ची, मनीष कुमार दायमा, जगबीर खिच्ची, राजू ड्राईवर, दशरथ खिच्ची, सोनू कुमार व सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सोमवार, 10 मार्च 2025

महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी एवं उद्दमी भगवान दास को राष्ट्रीय लघु उद्यम स्वर्ण ट्रॉफी पुरस्कार से किया गया सम्मानित

 

महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी एवं उद्दमी भगवान दास अग्रवाल को राष्ट्रीय लघु उद्यम स्वर्ण ट्रॉफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दे कि भगवान दास अग्रवाल द्वारा कोलकाता स्थित संचालित कंपनी कलकत्ता एक्सपोर्ट कंपनी, जोकि ग्रे-आयरन कास्टिंग उत्पादों के निर्माण, आपूर्ति और निर्यात से संलग्न है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान उनकी उत्कृष्ट निर्यात प्रदर्शन के लिए परिषद के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के हेतु लघु उद्यम स्वर्ण ट्रॉफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह स्वर्ण ट्रॉफी पुरुस्कार उन्हें, 54वें एक्सपोर्ट नेशनल एक्स्पोर्ट अवार्ड, ईईइपीसी इंडिया द्वारा नई दिल्ली के होटल ली मेरिडिन में दिया गया। यह सम्मान उन्हें जितिन प्रसादज, माननीय राज्य मंत्री, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार के हाथो सौंपा गया। 

भगवान दास हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी तथा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी और कोलकाता स्थित प्रसिद्ध औद्योगिक घरानों से आते है। इस अवसर पर 80 वर्षीय कर्मठ उद्दमी एवं समाजसेवी भगवान दास ने हॉल में साक्षी लोगों को संबोधित करते हुए माननीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और ईईइपीसी इंडिया के चेयरमैन पंकज चड्ढा सहित सभी का धन्यवाद जताया तथा अतीत में किये गए कार्यों, अौद्याेगिक यात्रा और अन्य सफलताओं को याद किया एवं आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य लोगों के बीच ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल अन्य ट्रस्टी आदित्य झुनझुनवाला एवं आलोक गुप्ता उपस्थित रहे।

मासिक बैठक में बाल विवाह रोकथाम व सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया प्रेरित

 

महेंद्रगढ़

पीएचसी पाली में सोमवार को डॉ. मनीष यादव, डीएमओ नारनौल व डॉ. आकाश गोयल पीएचसी पाली की अध्यक्षता में मासिक बैठक व ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मनीष यादव ने सभी कर्मियों को बाल विवाह रोकथाम हेतू कानून बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत वर्ष में युवक 21 साल व युवती 18 साल की उम्र में शादी कर सकते है।

यदि इससे पहले शादी करते है तो दो साल की सजा या आर्थिक दण्ड दिया जाता है। इसलिए लोगों को इस बारे में जागरूक करना है और यदि ऐसा करता है तो उक्त की शिकायत करनी है ताकि इसपर रोक लगाई जा सके। यह एक सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। डॉ. आकाश गोयल मेडीकल ऑफिसर ने सभी सीएचओ व एएनएम को अपना टारगेट पूरा करने व सभी स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को कार्यान्वित करने के आदेश दिए। यदि किसी भी केन्द्र में टारगेट पूरा नहीं पाया गया तो उन्हें इसका स्पष्टीकरण देना होगा।  इस दौरान डॉ. संदीप, हैल्थ इंस्पेक्टर दिलबाग शर्मा, बीएसी जोगेंद्र सतनाली, एलएचवी सुनीता, नीरज, फतेहसिंह, डॉ. प्रीतम, डॉ. अनिता, पूनम आकोदा, बलजीत, वासुदेव, राजकमल, सुधीर, मीना, ममता, बिन्दु मुकेश, रोशनी आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 9 मार्च 2025

सुमित की उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी

 

महेंद्र गढ़

उपमंडल के गांव आकोदा के सुमित ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल लेकर गांव व इलाके का नाम रोशन किया है। एडवोकेट शमशेर सिंह एवं हुक्का चौक प्रधान दिनेश कुमार ने सुमित को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गर्व और गौरव का विषय है कि हमारे गांव आकोदा की ढाणी का यह विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक विजेता बना है। सुमित की यह उपलब्धि ग्रामीण इलाके के बच्चों के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि गांव आकाेदा जिला महेंद्रगढ़ के होनहार छात्र सुमित कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के 11वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे गांव,जिले व इलाके का नाम रोशन किया है।सुमित ने लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभाग में 2022-2024 बैच में टॉपर के रूप में यह गौरव हासिल किया। डॉ हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय सागर की कुलपति व इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सुमित को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य श्रीमती ममता यादव और उद्योग जगत के  निखिल माथुर ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की।सुमित ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया।सुमित ने बताया कि उनके पिता जी जो कि सीआरपीएफ ने कार्यरत हैं उनका भरपूर सहयोग मिला है।

छात्र सुमित की इस उपलब्धि पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश ठेकदार,,एडवोकेट शमशेर यादव,शिक्षाविद् हेमंत तंवर खुडाना,सवेरा एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज गौतम,मास्टर इंदरपाल,प्रवक्ता नवीन यादव,मास्टर मुकेश यादव ढाणी आकोदा,प्रवक्ता विनोद,प्रवक्ता अनिल सहित अनेकों समाज सेवी व गणमान्य लोगों ने छात्र को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।


बास खुड़ाना स्कूल के सामने भरा गंदा पानी विद्यार्थियों व आमजन के लिए बना परेशानी -स्कूल के पास गंदा पानी भरने से बच्चों में महामारी फैलने का बना भय

 महेंद्रगढ़

गांव बास खुडॉना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बास खड़ाना के सामने भरने वाला गंदा पानी स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में गांव में नए रोड़ का निर्माण किया गया है। जिसके साथ-साथ पानी की निकासी को लेकर नाले का निर्माण भी किया गया है। जो स्कूल के पास जाकर समाप्त हो गया है। नाले का कार्य स्कूल तक ही होने की वजह से अब गांव का सारा गंदा पानी स्कूल के मैन गेट के पास जमा होना शुरू हो गया है। 

जिसकी वजह से स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों के सामने भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं स्कूल के सामने जमा गंदे पानी से बच्चों में महामारी फैलने का भय भी बना हुआ है। इसके अलावा आम जन के सामने भी विकट समस्या बनी हुई है। कार्यकारी मुख्य अध्यापक मदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसे गंदा पानी स्कूल के सामने भरता रहा तो आने वाले समय में बच्चों में महामारी फैल सकती है। उन्होंने पंचायत व संबंधित विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है। जब इस विषय में सरंपच रतन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय में ठेकेदार से बात की गई है। जिसपर ठेकेदार ने स्कूल तक ही नाला प्रस्ताव किए जाने की बात कही है। सरंपच ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

शुक्रवार, 7 मार्च 2025

जुबान के धनी थे गढ़ी ब्राह्मण समाज के मुखिया स्व.रोशन लाल शर्मा- पंडित कृष्ण शर्मा ज्योतिषाचार्य

 महेंद्र गढ़

जीना मरना तो ईश्वर के अधीन है।व्यक्ति किस तरह से अपना जीवन जीता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। स्वर्गीय पंडित रोशन लाल पंचायती व्यक्ति थे।उन्होंने जो फैसला ले लिया उस पर अडिग रहते थे।अपनी जुबान के धनी थे।इन्हीं गुणों के कारण गांव गढ़ी के ब्राह्मण समाज ने उनको गांव गढ़ी के ब्राह्मण समाज का प्रधान मानोनित किया हुआ था।उन्होंने सदा निष्पक्ष और निरपेक्ष भाव से पंचायती विवादों को सुलझाया।उक्त विचार स्वर्गीय रोशन लाल श्रद्धांजलि सभा में प्रसिद्ध ज्योति आचार्य पंडित कृष्ण शर्मा नावां ने व्यक्त किये।

पंडित गणपत राम लोक संस्कृति मंच गढ़ी के प्रधान रवि दत्त महाशय एवं सचिव मनोज गौतम ने बताया कि स्वर्गीय गणपत राम आशु कवि के ज्येष्ठ पुत्र पंडित रोशन लाल काव्य प्रेमी भी थे। वो अपनी रचनाएं लिखते थे। महाभारत, रामायण, उपनिषदों और धार्मिक ग्रंथो की बहुत अच्छी जानकारी रखते थे और समाज में भी प्रेरणात्मक विचारों को फैलाते रहते थे। गांव समाज ने मिलकर पंडित रोशन लाल के बड़े बेटे पंच प्रतिनिधि मनोज शर्मा के सिर पर पगड़ी बांधी और पारिवारिक जिम्मेवारी सौंपी।

इस रस्म पगड़ी पर गढ़ी के वर्तमान सरपंच कर्मवीर सैनी, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह,पूर्व सरपंच ललित सिंह तंवर,खुडाना के भूतपूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमपाल सिंह,सोमबीर सिंह,नारायण सिंह, मनजीत सिंह, प्रेम सिंह, प्रदीप कौशिक, महेंद्र सिंह, पवन शर्मा, ग्राम पंचायत के सभी पंच, पंडित गणपत राम लोक संस्कृति मंच के कोषाध्यक्ष हनुमान शर्मा, पूर्व बीडीसी मेंबर ज्ञानी राम शर्मा, पूर्व पंच बलबीर शर्मा,नरेंद्र शर्मा,वासुदेव शास्त्री,नत्थुराम,जयभगवन सैनी,हरिसिंह,राजबीर,महेश,सत्यनारायण, नित्यानंद शास्त्री आदि काफी गांव से आए हुए भजन प्रेमी एवं विभिन्न गांवों के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय पंडित रोशन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।


बसई में फिरनी का कार्य बंद होने से ग्रामीणों में रोष, आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का कार्य भी अधर में

महेन्द्र गढ़

गांव बसई में अभी आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का मामला पूरी तरह से सिरे भी नहीं चढ़ा है और एक मामला और ग्रामीणों की गले की फांस बन गया है।  ग्रामीण सुनील ठेकेदार, लीला नंबरदार, सोहनलाल, ओमप्रकाश पंच, गोकल कौशिक, महेंद्र सिंह, संदीप ठेकेदार आदि ने बताया कि हमारे गांव की फिरनी आकोदा रोड से लेकर जाट रोड तक के लगभग डेढ़ किलोमीटर की फिरनी सरकार द्वारा बनाई जानी है जिसको लेकर इस रास्ते में जो भी अतिक्रमण था वह पंचायत के सहयोग व ग्रामीणों के आपसी भाईचारे से हटा दिया गया है लेकिन लगभग 3 महीने होने के बावजूद भी सरकार ने फिरनी का कार्य शुरू नहीं किया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक तो हमने सरपंच व बीडीयो ब्लॉक के अधिकारियों के कहने से हमारा अतिक्रमण हटा लिया और अब सरकार फिरनी का कार्य भी शुरू नहीं कर रही।  इस बारे में जब सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो भगत सिंह ने बताया कि हमारी पंचायत व आपसी सूझबूझ के साथ पूरा अतिक्रमण हटा दिया है लगभग 3 महीने से इसका टेंडर भी लग गया है वर्क आर्डर भी हो गए हैं लेकिन ठेकेदार व विभाग की लापरवाही से काम शुरू नहीं हो रहा जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी कार्य को शुरू करवाया जाए। इस बारे में जब विभाग की जेई ललित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होली के बाद कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसमें छोटी-मोटी अड़चन थी जो कि अब दूर हो गई है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण भी हटा लिया है और इसका लगभग अस्टीमेट एक करोड़ 60 लाख रुपए का जो कि 4800 फुट लंबी व 33 फीट चौड़ी है फिरनी बननी है जैसे ही काम शुरू होता है उसके बाद लगभग 6 महीने में इसका कार्य पूरा हो जाएगा। आयुर्वेदिक औषधालय के बारे में विभाग के जेई ललित ने बताया कि इसका एस्टीमेट रिवाइज करके भेजा हुआ है 25 लाख रुपए आए थे वे लेंटर तक पूरे हो गए अब जैसे ही रिवाइज होकर बजट आएगा इसका कार्य दोबारा से शुरू करवा दिया जाएगा।

रविवार, 2 मार्च 2025

बाबा गोरखनाथ का विशाल भंडारा व जागरण मंगलवार 4 मार्च को बवाना में

महेंद्रगढ़

इलाके के प्रसिद्ध धाम गोरखनाथ कष्ट निवारण धाम बवाना में नौवा विशाल जागरण व भंडारा 4 मार्च मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। 

जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की 4 मार्च मंगलवार को बाबा गोरख धाम बवाना में विशाल जागरण व भंडारा किया जाएगा। इसमें इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रात्रि 9:15 बजे प्रभु इच्छा तक बाबा की महिमा का गुणगान इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। भक्त सहदेव नाथ,मंदिर कमेटी एवं ग्राम पंचायत बवाना ने समस्त इलाकेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा की महिमा का गुणगान सुने और बाबा का प्रसाद ग्रहण करके पुण्य लाभ कमाए।

शनिवार, 1 मार्च 2025

आकोदा में चल रही तीन दिवसीय दूग्ध प्रतियोगिता का हुआ समापन -अजय व दुष्यंत की गाय ने 12 किलो से अधिक दूध दे जीता 25 हजार रुपए का ईनाम

 

महेंद्रगढ़

गांव आकोदा के पशु चिकित्सालय में चल रही तीन दिवसीय दुग्ध प्रतियोगिता का शनिवार को समापन किया गया। जिसमें दो गाय व दो भैंस प्रतियोगिता में विजेता रही। दोनों भैंस के विजेताओं को 20-20 हजार व गाय के विजेताओं को 25-25 हजार इनाम स्वरूप राशि इस प्रतियोगिता में जीती है। 

इस विषय में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर वेद सांगवान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 फरवरी से 1 मार्च तक आकोदा के पशु चिकित्सालय में चली है। जिसमें शनिवार को दो गाय अजय आकोदा, दुष्यंत खुडॉना की गायों ने 12 किलो से अधिक दूध देकर दोनों में 25-25 हजार रुपए की राशि जीती है तथा दो भैंस जिसमें संदीप आकोदा व रविंदर खुडॉना की भैंसो ने 18 किलो से अधिक दूध देकर 20-20 हजार रुपए की राशि जीती है। इस अवसर पर आकोदा के पशु अस्पताल के स्टाफ सदस्य राजेंद्र कुमार, कुलदीप, आशीष, संतलाल सहित खुदाना के पूर्व पंच सुधा भी उपस्थित रहे।

पश्चिम बंगाल के शिवपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए छात्राओं को दी गयी वैक्सीन -ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के संस्थापक ने अपनी स्व. पत्नी उर्मिला देवी की स्मृति में कार्यक्रम का किया गया था आयोजन

 

महेंद्रगढ़

गांव खरकड़ा (आकोदा) स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के संस्थापक और कोलकाता स्थित औद्योगिक घरानें में से एक आरटीएन भगवान दास अग्रवाल द्वारा अपनी स्व. पत्नी उर्मिला देवी की स्मृति में सर्वाकल कैंसल से बचने के लिए पश्चिम बंगाल के शिवपुर में एक कार्यक्रम के दौरान 500 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन दी है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बेलूड़, रोटरी क्लब ऑफ सिंगापुर हाटलैंड और अंडर मेडिकल केयर पार्टनर नारायणा हेल्थ की ओर से 2000 लड़कियों को यह वैक्सीन देने का फैसला लिया गया है। जिसकी शुरुआत भवानी बालिका विद्यालय के छात्राओं से हुई तथा बाकी 1500 छात्राओं को यह वैक्सीन बाद में दी जायेगी। इस मौके पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी भगवान दासजी अग्रवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरटीएन डॉ कृष्णेंद गुप्ता, पीजीडी रवि सहगल, संयोजक आरटीएन विष्णु ढांढानिया, संयुक्त संयोजक आरटीएन तरुण रुण पाल,क्लब अध्यक्ष आरटीएन आनंद अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक आलोक पूर्णा घोष सहित अन्य उपस्थित उपस्थित थे। 

बता दें कि, केंद्र सरकार ने 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन देनें की घोषणा की है। दुनिया में हर 2 मिनट में एक महिला को मौत के मुंह में पहचानें वाले सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन अब भारत में बनने लगी है। पहले चरण में यह वैक्सीन 9 से 14 साल की किशोरियों को देने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले सभी घातक कैंसर में से एक है। इसके लिए बाजार में दो तरह की वैक्सीन उपलब्ध है।  एक की कीमत करीब 6,000 रुपये, जबकि दूसरे की कीमत 11,000 हजार रुपये के आसपास है।  तीन डोज मे यह वैक्सीन दी जाती है। पहली वैक्सीन देने के दो महीने बाद दूसरी डोज और आखिरी डोज छह महीने मे दी जाती है। सर्वाइकल कैंसर से बचने का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है। सरकार ने अभी 9 से 14 उम्र के किशोरियों को यह वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। 45 साल की उम्र तक महिलाएं यह वैक्सीन ले सकती हैं। अभिभावक अपनी बच्चियों को यह वैक्सीन जरूर दिलवायें। 

 डॉ नूजा बी कमाल, गायनीकॉलोजिस्ट

संस्कार भारती स्कूल पाली में आज से शुरू होगी सीनियर, जूनियर् , सब-जूनियर लड़कियों व सर्किल स्टाइल महिलाओं की जिला स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता


महेंद्रगढ़ 
संस्कार भारती स्कूल पाली में 2 मार्च को कबड्डी संघ जिला महेंद्रगढ़ के द्वारा सीनियर, जूनियर् , सब-जूनियर लड़कियों व सर्किल स्टाइल (महिलाओं)  दोनों वर्गों में जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा । जिला महेंद्रगढ़ कबड्डी संघ के प्रधान संजीव तंवर ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म  01 जनवरी 2009 के बाद व जूनियर के लिए 01 जनवरी 2005 के बाद का होना चाहिए।


सब जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों लड़कियों में 55 किलो से कम वजन व जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों  लड़कियों में 65 किलो से कम तथा सीनियर वर्ग में महिलाओं में 75 किलो से कम वजन होना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी , मूल जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड और उनकी छाया प्रति लेकर आएंगे। मूल दस्तावेज के बिना प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा की साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है ।सभी खिलाड़ियों का वजन प्रातः 9 बजे लिया जाएगा।  9.30 बजे के बाद आने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर समय पर पहुंचे।