शनिवार, 29 मार्च 2025

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी सम्मेलन का किया गया आयोजन

 

महेंद्रगढ़

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल खरकड़ा आकोदा में शनिवार को अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। पीटीएसएम में सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में अभिभावक आना शुरू हुए। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि अभिभावक-शिक्षक मिनल समारोह में शिक्षकों को उन रणनीतियों पर चर्चा करने का अवसर देते है जिन्हें माता-पिता और अभिभावक छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए घर पर लागु कर सकते है। जिसमें किसी छात्र को स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने से रोकने वाली कोई भी शैक्षणिक या व्यवहार संबंधी बाधाएँ शामिल है। उन्होंने बताया कि पीटीएसएम का उद्देश्य छात्र के शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यवहार, सामाजिक विकास और समग्र कल्याण के बारे में संवाद और चर्चा करना है। ये बैठके शिक्षकों और अभिभावकों के लिए सहयोग करने और छात्रों की शैक्षिक यात्रा में उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करती है।

विद्यालय प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि आज विद्यालय में अपने बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट लेने के लिए आयोजित पीटीएसएम में बड़ी संख्या में शामिल होकर अपने बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट व नए सत्र के लिए अपने सुझाव विद्यालय प्रबंधन से सांझा किए। उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगिण विकास, अधिगम के लिए उत्साह उत्पन्न करना, छात्रों में नैतिक गतिविधि विकसित करना व छात्रों का सही मार्गदर्शन करना है। प्राचार्य ने बताया कि इस बैठक में अभिभावकों ने अपने बच्चे की शिक्षा से जुडे सवालों और चिंताओ को सांझा किया व पूरे वर्ष उनके प्रदर्शन की जानकारी ली जिनका शिक्षकों ने बड़े प्रभावपूर्ण विकल्प सांझा करके उनको और बेहतर करने पर बल दिया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें