मंगलवार, 25 मार्च 2025

ढाणी श्योपुरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में समाजसेवी गोपीराम शर्मा ने वितरित किया खेल का सामान -बच्चों का अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक व शारीरिक विकास भी जरूरी:- गोपीराम शर्मा

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव गढ़ी के स्कूल ढाणी श्योपुरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को खेल का सामान वितरित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि गांव में समाजसेवी गोपीराम शर्मा ने बच्चों को खेल का सामान वितरित किया है। रविदत्त शर्मा ने बताया कि सोमवार को उनकी माता की पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर उनके भाई गोपी राम शर्मा  जो कि गुजरात में बिजनेस करते हैं उन्होंने ढाणी श्योपुरा स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, क्रिकेट आदि खेल का सामान बच्चों को देकर  बच्चों को सम्मानित किया हैं ।

उन्होंने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। बता दें कि ढाणी श्योपुरा का स्कूल जो कि ब्लॉक व जिला लेवल पर हर प्रकार की एक्टिविटी में अव्वल रहता है। जिसमें शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टिविटियों के माध्यम से भी उनका विकास किया जाता है। इस अवसर पर लखी राम सैनी, जय भगवान, सुभाष, पवन शास्त्री, रविदत्त शर्मा, रणबीर सैनी, राजेंद्र, अनिल सैनी, संजय सैनी, घीसा राम सहित स्कूल के मुख्य अध्यापक सुरेश वर्मा, सीमा व मास्टर सुरेश सांगवान आदि सहित ग्रामीण स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें