महेंद्रगढ़
इलाके के प्रसिद्ध धाम गोरखनाथ कष्ट निवारण धाम बवाना में नौवा विशाल जागरण व भंडारा 4 मार्च मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की 4 मार्च मंगलवार को बाबा गोरख धाम बवाना में विशाल जागरण व भंडारा किया जाएगा। इसमें इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रात्रि 9:15 बजे प्रभु इच्छा तक बाबा की महिमा का गुणगान इलाके के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। भक्त सहदेव नाथ,मंदिर कमेटी एवं ग्राम पंचायत बवाना ने समस्त इलाकेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा की महिमा का गुणगान सुने और बाबा का प्रसाद ग्रहण करके पुण्य लाभ कमाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें